मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर ।। चिल्लूपार क्षेत्र के नगर पंचायत बड़हलगंज की प्रथम बोर्ड की बैठक शनिवार को कई प्रमुख विकास की योजनाओं के साथ संपन्न हुआ, जिसमे विभिन्न वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई।
शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय के नव निर्मित मीटिंग हाल में आयोजित बोर्ड की बैठक में समस्त 18 सभासदों ने अपने अपने वार्ड से संबंधित विभिन्न मांग चेयरमैन प्रीति उमर व ईओ संजय कुमार गुप्ता के समक्ष पेश किया। जिसके बाद बैठक में बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर के पोखरे का सुंदरीकरण, पूरे नगर क्षेत्र में पथ प्रकाश एवं विद्युतीकरण, सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक उपकरणों को बढ़ाने, शुद्ध पेयजल, प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण, मुक्तिपथ को नगर पंचायत द्वारा संचालित करने तथा वहां घाटों के सुंदरीकरण, शवदाह के लिए गैसी फायर व इलेक्ट्रिक शवदाह उपकरण के साथ ही नगर के सभी गलियों के मोड़ पर साइन बोर्ड आदि की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही नगर में शिक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक लाइब्रेरी, दो मोबाइल ट्रांसफार्मर, एक एंबुलेंस व एक शव फ्रिजर की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस दौरान चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य नगर का समुचित विकास है, बड़हलगंज को एक नई पहचान दिलाने के लिए हम सब मिलकर तेजी से काम करेंगे। इस दौरान ईओ संजय कुमार गुप्ता ने सभी सभासदों को अपने अपने वार्डों में स्वच्छता पर जनता को जागरूक करने की अपील की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि महेश उमर, सभासद शकुंतला सोनकर, गायत्री देवी, जितेंद्र पासवान, सूरज सोनकर, राजीव मिश्रा, प्रेमवालिका, सुमित्रा निषाद, रणविजय यादव, दीपक गौंड, नियाज़ अहमद, सब्बो खातून, दीपक शर्मा, ममता मद्धेशिया, वीरेंद्र गुप्ता, सुनील यादव, रवि साहनी, सुदीप वर्मा, राकेश राय, लिपिक सुनील कुमार, गौरव अग्रवाल, रविंद्र, रोहित, सुरेश सोनकर, विपुल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।।
पिता ने स्वयं अपनी पुत्री से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
*पिता ने स्वयं अपनी पुत्री से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार* फखरपुर/ बहराइच थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलहरी निवासी सुरेश कुमार गौड़ व उनकी पत्नी ललिता देवी ने पुलिस अधीक्षक बहराइच से मिलकर एक प्रार्थना पत्र देते हुए पुत्री द्वारा स्वयं व कुछ अन्य लोगों को सजेशन फसाने की बात कही […]