मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के नेवाईजपार छावनी के रहने वाले आनंद दुबे ने समाज में एक अपनी छाप छोड़ने के लिए यह समाज में निरन्तर बने हुए हैं। चाहे वह धार्मिक कार्य हो, चाहे किसी की सेवा हो , चाहे किसी की पीड़ा में शामिल होना हो, हर तरफ से यह अपने द्वारा कोशिश करते हैं कि इनका उस व्यक्ति का कोई भी सहयोग हो वहां पर इनकी आर्थिक योगदान हमेशा उस व्यक्ति के पास पहुंचती रहे। श्री 1008 श्री सूरदास बाबा की समाधि स्थल पर भव्य दिव्य श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्री मद् भागवत कथा का अनिर्वचनीय आयोजन, दिनांक 28 नवंबर 2023 दिन मंगलवार से 4 दिसंबर 2023 दिन सोमवार तक चलता रहेगा महाप्रसाद का कार्यक्रम दिनांक 5 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को होना सुनिश्चित है।
देखा गया है कि क्षेत्र में बहुत ऐसे मन्दिर हैं जहां पर समाज सेवी – आनंद दुबे के द्वारा उनका योगदान पहुंचता है और साथ ही साथ लाचार गरीब एवं दुखी लोगों के बीच में भी इनकी श्रद्धापूर्वक निरन्तर आस्था रहती है सहयोग करने की, क्योंकि यह उनका कहना है कि मैं क्या लेकर के आया था और मैं क्या लेकर के जाऊंगा सब कुछ यही छोड़ जाऊंगा जिससे मेरे द्वारा जो भी कुछ अगर किसी को सहयोग मिलता है उसे खुशी होती है तो हम उस खुशी में शामिल होना चाहते हैं क्योंकि मानव तन बहुत ही अमूल्य होता है ।जिसका कोई मोल नहीं है। इनके साथ निरन्तर कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं मन्दिर के पुजारी- बालक दास जी महाराज, सुरतिहवा चौराहा बाबा हार्डवेयर के मालिक- सनी दुबे, समाजसेवी – रामजनम यादव , प्रधान प्रतिनिधि- राघवेन्द्र दुबे उर्फ नीतुल यह लोग हमेशा इनके साथ बने रहते हैं तथा जहां भी धार्मिक कार्य होता है इन लोगों का भी साथ में सहयोग रहता है।।
चिल्लूपार में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन ,, नारी सम्मान व उत्थान के लिए संकल्पित है मोदी योगी सरकार - सहजानंद राय
मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र बडहलगंज झोपड़ी से लेकर महलों तक में रहने वाले प्रत्येक नारी के सम्मान सुरक्षा व उत्थान के लिए संकल्पित है मोदी योगी सरकार । भाजपा की डबल इन्जन की सरकार का हर कदम नारी शक्ति के वंदन के लिए समर्पित है। उक्त उदगार ब्यक्त करते […]