मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के ग्राम सभा- भटनीपार खुर्द के निवासी भाजपा के दिग्गज नेता- सृंजय मिश्र उर्फ मुन्नू ने अपने समस्त ग्राम- वासियों के साथ मनाई होली और समस्त ग्राम वासियों के साथ-साथ सब के घर पर पहुंचकर के अबीर और गुलाल के साथ खेली होली, जिसको देखते हुए गांव के सभी लोग सृंजय मिश्र का धन्यवाद कर रहे हैं ऐसी सोच के लिए जो अपने गांव के लिए समर्पित है तथा लोगों में एक चर्चा का विषय सृंजय मिश्र बने हुए हैं तथा समस्त ग्रामवासी भाजपा नेता- संजय मिश्र उर्फ मुन्नू का बहुत-बहुत धन्यवाद कर रहे हैं, सृंजय मिश्र के साथ तमाम ग्रामवासी उनके साथ अपने ग्राम सभा- भटनीपार खुर्द मे सबके यहां घूमते हुए लोगों का नाम कुछ इस प्रकार है ग्राम प्रधान- आनंद यादव उर्फ दीपू ,पंडित – धर्मदेव तिवारी, अध्यापक- दिनेश शुक्ला, अध्यापक- उपेंद्र मिश्र, अध्यापक- उमाकांत मिश्रा उर्फ मुन्ना, राकेश मिश्र उर्फ सोशल, शशिधर मिश्र, अध्यापक- अशोक मिश्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य- श्रीराम यादव, श्रीराम मिश्र, अशोक मिश्र, सुनील मिश्र, अध्यापक- प्रमोद मिश्र, बृजेश मिश्र, डॉ- सुभाष यादव, पूर्व प्रधान- श्यामदेव यादव, सुधीर मिश्रा,दीपक मिश्र, जनार्दन यादव, कंता यादव, मिथिलेश यादव, जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता- बालचंद सोनकर, भाजपा के युवा नेता मोनू मिश्रा, अवधेश चौरसिया, टेलहा शर्मा एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा होली के त्यौहार को सृंजय मिश्र के साथ धूमधाम से ढोल मजीरा के साथ मनाई गई होली का त्यौहार तथा सभी ग्रामवासी अत्यंत खुश हैं।।
न्यू पेंशन रूपी होलिका का केन्द्र एवं राज्य कर्मचारियों ने किया दहन
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। 7 मार्च राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने न्यू पेंशन रूपी होलिका का केन्द्र एवं राज्य कर्मचारियों ने किया दहन और माननीय प्रधानमंत्री जी से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांँग की। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार बुराई स्वरूप […]