बड़हलगंज, उपनगर बड़हलगंज स्थित ऐतिहासिक चरणपादुका कुटी पर चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा नेता, सभासद डब्लू सोनकर के भाई जग्गा सोनकर की असमय मृत्यु पर शोक प्रकट कर उनकी आत्मशांति हेतु हवन किया गया।
बता दें कि होली के दिन वहां दुर्घटना में सभासद बबलू सोनकर के भाई जग्गा सोनकर की मृत्यू हो गयी थी। सोमवार को चरणपादुका कुटी पर एकत्र आम जन के साथ विधायक राजेश त्रिपाठी ने जग्गा सोनकर की आत्मशांति हेतु हवन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृत्यु एक शाश्वत सत्य है, इस बात से सभी परिचित है, लेकिन किसी की असमय मृत्यु समूचे परिवार के लिये अत्यन्त ही कष्टकर है। ईश्वर जग्गा सोनकर की आत्मा को शांति प्रदान करे इसकी प्रार्थना करते है।
इस अवसर पर महेश उमर, पुरूषोत्तम जायसवाल, श्रीकांत सोनी, गंगा सोनी, श्रीनिवास सोनी, संतोष यादव, गंगा तिवारी, गुलाब दत्त जायसवाल, शीला जायसवाल, डॉ सुनीता सिंह, शिवम गुप्ता, राजकुमार भारती, दीपक शर्मा, पप्पू निषाद, रजनीश चौरसिया, दीवान जी वर्मा आदि मौजूद थे।
मेरी मिट्टी, तेरी मिट्टी, बोलो... बोलो किस सरहद की मिट्टी : सुधा मोदी
*एम. ए. एकेडमी, तुर्कमानपुर में वार्षिक अंक पत्र वितरित किया गया* *बच्चे आने वाले कल के भविष्य होते हैं : डॉ. एहसान अहमद* *मेरी मिट्टी, तेरी मिट्टी, बोलो… बोलो किस सरहद की मिट्टी : सुधा मोदी* *बच्चों के मुस्तकबिल को संवारने के लिए अनुशासन और बड़ों के प्रति आदर बेहद जरूरी है : फादर रॉय* […]