*भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्व मानवाधिकार पर किया संबोधित*
भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्व मानवाधिकार पर किया संबोधित
गोरखपुर l मुख्य अतिथि भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्व मानवाधिकार पर किया संबोधित संगठन के प्रमुख शहाब हुसैन हुए सम्मलित।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 10 दिसंबर 2024 को विज्ञान भवन,नई दिल्ली में मनाए गए “विश्व मानवाधिकार दिवस” पर आमंत्रित हुए चैयरमैन- सेवा समिति व इंडियन ह्यूमन राइट्स संगठन के प्रमुख महासचिव शहाब हुसैन ।
विश्व मानवाधिकार दिवस पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा हुए कार्यक्रम में उपस्थित महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, आयोग की अध्यक्ष विजया भारती सयानी,जनरल सेकेट्री भारत लाल,नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल,राहुल सिंह ,चैयरमैन सीबीएससी,संजय कुमार सचिव मिनिस्ट्री ऑफ एडुकेशन, विजयलक्ष्मी अरोरा यूनिसेफ,मनिंदर अग्रवाल डिरेक्टर आईआईटी कानपुर,प्रीति सुदान चैयरमैन यूपीएससी, एमसी मिश्र फॉर्मर डिरेक्टर एम्स नई दिल्ली,गोपिका पंत हेड इंडियन लॉ नई दिल्ली, गीता मल्होत्रा डिरेक्टर रीड इंडिया,डॉ चारु शर्मा प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय स्टेट दिल्ली, प्रो अभय करंदीकर सचिव डिपार्टमेंट ऑफ साइंस, आदि महान विभूतियां उपस्थित थी।
राष्ट्रीय सचिव शहाब हुसैन ने बताया कि विगत वर्ष आयोग द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन के 23.14 लाख अधिक मामले दर्ज किये गए और मानवाधिकार उल्लंघन के पीड़ितों को राहत के रूप में एनएचआरसी द्वारा 256.57 करोड़ रुपये की शिफारिश की गई।
श्री शहाब हुसैन ने बताया कि आयोग को नवम्बर 24 में प्राप्त नई शिकायत प्राप्त हुई 4127
पुराने प्रकरण सहित निस्तारण किया गया 3585 मामले।
आयोग में विचाराधीन कुल 6952 मामले हैं।
हर साल निरंतर प्रयास रहता है कि आयोग से ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण कराया जाए।इस विश्व मानवाधिकार दिवस पर हुई सफल बैठक के लिए आयोग का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।और आगे भी मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में बेबाकी कर्मठता के साथ शोषित पीड़ित वांछितों को उनका हक दिलाने के लिए सदैव तत्परता से कार्य करता रहूंगा। शहाब हुसैन को आयोग ने निमंत्रण पत्र भेजकर 10 दिसंबर” विश्व मानवाधिकार दिवस “पर दिल्ली बुलाया इसके लिए संगठन अनिल सिंह राठौर,ऋचा सिंह,सुनीता सिंह, विनोद श्रीवास्तव, हरीश मिश्रा, अध्यक्ष मो रज़ी, अभियंता बलवंत सिंह, दिनेश चतुर्वेदी,राजेश पाण्डेय एडवोकेट सुशील शर्मा,एडवोकेट राकेश मिश्रा,एडवोकेट इम्तियाज खान आदि ने प्रंशसा व्यक्त किया। शहाब हुसैन ने विगत वर्षों में कई प्रताड़ित लोंगों की आवाज़ बनकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाते आ रहे हैं। संगठन के प्रमुख सचिव शहाब हुसैन ने बताया कि उन्हें इस निमंत्रण पर 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस महामहिम राष्ट्रपति -भारत सरकार के समक्क्ष उपस्थित होने की बेहद खुशी है। और आगे भी मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में अपनी भारतीय सेवा देते रहेंगे।
शहाब हुसैन ने बताया कि विश्व मानवाधिकार दिवस समारोह पर ‘मानसिक स्वास्थ्यः कक्षा से कार्यस्थल तक तनाव से निपटने पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इस दिवस पर किया गया । अंत मे संगठन प्रमुख शहाब हुसैन ने अपने शुभचिन्तकों, गुरुजनो,आदि समस्त जनता जनार्दनः का धन्यवाद व आभार प्रकट किया जिनके आशीर्वाद दुआओं से यह कामयाबी हासिल हुई।
इमामबाड़ा परिसर में लग रहे असामाजिक तत्वों के जमावड़े को नखास चौकी ने खदेड़ा
*इमामबाड़ा परिसर में लग रहे असामाजिक तत्वों के जमावड़े को नखास चौकी ने खदेड़ा* *इमामबाड़ा स्टेट में पिछले कई दिनों से लावारिस गाड़ियां खड़ी हो रही थी* *कोतवाली पुलिस में आज सख्ती दिखाते हुए की कार्रवाई* गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा स्टेट में पिछले कई दिनों से लावारिस वाहन खड़ी करने […]