*भारत विकास परिषद श्री हरि शाखा द्वारा सम्मानित किए गए डा. राकेश श्रीवास्तव*
*काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का ( एक शाम डा. राकेश श्रीवास्तव के नाम) का हुआ आयोजन*
भारत विकास परिषद श्री हरि शाखा द्वारा विजय चौक स्थित एस.एस.एकेडमी में एक शाम डा.राकेश श्रीवास्तव के नाम काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम के अध्यक्षता भारत विकास परिषद श्री हरि शाखा के सचिव राजर्षि बंसल जी ने किया
इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि डा. राकेश श्रीवास्तव ने भोजपुरी लोकगीतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं
इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी |
संगठन के कोषाध्यक्ष विनय जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि सात समुंदर पार यू एस में डा. राकेश श्रीवास्तव ने भोजपुरी का परचम लहरा कर हम लोगों का मान बढ़ाया है
साथ ही साथ ध्रुव श्रीवास्तव,शिवेंद्र पांडेय, सैय्यद इरशाद अहमद, डॉक्टर निशि अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने जैसे ही पढ़ा,
इस बार जनवरी की छटा सबसे अलग है |
सदियों के बाद घर में श्री राम आये हैं ||
लोगों ने खूब तालियां बजाई ।
कनिष्क श्री अग्रवाल ने पढ़ा,
राम भक्ति की बहती धार,
एवं राम मंदिर की शोभा है न्यारी
प्रेमनाथ मिश्र ने पढ़ा,
राम अवध में आयेगें तो, राम राज्य भी आयेगा ।
समरसता का ध्वज धरती से,अंबर तक लहरायेगा ।।
हिना अंसारी ने पढ़ा,
ठोकरें खा के मंज़िल मिली है हिना,
मेरी माँ की दुआ मेरे काम आ गई। ”
उत्कर्ष शुक्ला रुद्रा ने पढ़ा,
राम है नाम जीवन में साधो इन्हें,
राम का नाम साधे जो धनवान है।
गौतम गोरखपुरी ने पढ़ा,
हमें मालूम है दुनिया मुहब्बत ही करेगी अब।
कि अबकी साल महकेगी मिरे अशआर की खुशबू ।।
कार्यक्रम के संयोजक एवं श्री हरि शाखा के अध्यक्ष कनक हरि अग्रवाल ने डा.राकेश श्रीवास्तव को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर डॉ कीर्ति मित्तल, डॉ निशि अग्रवाल, शिवेंद्र पांडे ,कनक हरि अग्रवाल,अशफाक हुसैन मेकरानी,जावेद अंसारी,नजमुल हसन, सूर्यांश द्विवेदी मिहिर,आशुतोष,अभिषेक कुमार,आदि उपस्थित रहे ।
एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचाता है- विजय कुमार श्रीवास्तव
एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचाता है- विजय कुमार श्रीवास्तव। आज रक्तवीर युवा क्लब ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्लब व्हाइट हाउस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। एसएसपी गोरखपुर डा गौरव ग्रोवर जी के मार्गदर्शन मे 29 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया 7 लोगों का हीमोग्लोबिन कम होने की […]