मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र भटनीपार खुर्द के रहने वाले दीपक मिश्रा, पिता स्वर्गीय- श्री श्रीचंद्र मिश्रा ,, दीपक मिश्रा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते रहते हैं बड़े स्तर पर जो कि दीपक मिश्रा को बुलाकर मंच पर भारत सरकार मंत्री कौशल किसोर के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, और इसी के साथ ज्योति बाबा के द्वारा पुस्प देकर भी सम्मानित किया गया। इस सुनहरे अवसर पर दीपक मिश्रा ने मौजूद सभी लोगों को दिल से धन्यवाद किया तथा दीपक मिश्रा ने यह आश्वासन दिया कि हम अपने सामाजिक कार्यों के हित में ही कार्य करेंगे और हर जगह हम बढ़-चढ़कर के सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते रहेंगे जिससे हमारे देश और हमारे गोरखपुर जिला और लखनऊ शहर का मान सम्मान से सिर हमेशा ऊंचा रहे जिसे सुनकर के मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से समा बांध दिया और दीपक मिश्रा ने सभी जनता जनार्दन को दिल से धन्यवाद किया।।
आशा और एएनएम से सम्पर्क कर बच्चों को लगवाएं टीका-एडी हेल्थ
आशा और एएनएम से सम्पर्क कर बच्चों को लगवाएं टीका-एडी हेल्थ सरकारी अस्पताल का टीका सुरक्षित और असरदार-सीएमओ मिशन इंद्रधनुष 5.0 के पहले चरण का का जिला महिला अस्पताल से शुभारम्भ गोरखपुर, 07 अगस्त 2023 बच्चों के जन्म से पांच वर्ष की आयु तक सात बार नियमित टीकाकरण आवश्यक है । यह टीके बारह प्रकार […]