डाबरा समाचार 24
जे० ई० को बना दिया चपरासी, और चपरासी करेंगे जे० ई० की ड्यूटी – रूपेश
गोरखपुर ।18 अप्रैल नगर निकाय निर्वाचन में लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी में भारी गड़बड़ी हुई है एक तरफ जहांँ लोक निर्माण विभाग के जेई को मतदान अधिकारी तृतीय बनाया गया है वहीं उसी विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मेठ और बेलदार को मतदान अधिकारी प्रथम और मतदान अधिकारी द्वितीय बनाकर चुनाव ड्यूटी में घोर लापरवाही किया गया है।
इस प्रकरण को लेकर कई कर्मचारियों ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव से गुहार लगाया है की वह जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से इन खामियों को शीघ्र सुधार करवा दें। परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मीडिया के माध्यम से निवेदन किया है कि समय रहते इन सभी गलतियों को सुधार किया जाए अन्यथा चुनाव कराने में बहुत ही परेशानी का सामना प्रशासन को करना पड़ेगा।
शबे कद्र की चौथी ताक रात में खूब हुई इबादत
शबे कद्र की चौथी ताक रात में खूब हुई इबादत गोरखपुर। शिद्दत की धूप के बीच माह-ए-रमज़ान का 26वां रोजा अल्लाह की इबादत में बीता। मस्जिद व घरों में इबादतों का दौर जारी है। नमाज व कुरआन-ए-पाक की तिलावत हो रही है। मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआ मांगी जा रही है। शबे कद्र […]