मदरसा बोर्ड : परीक्षा के पहले दिन 590 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
गोरखपुर। बुधवार को उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल वर्ष 2023 की परीक्षा के पहले दिन 590 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दोनों पाली मिलाकर 2007 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1417 परीक्षार्थी हाजिर रहे।
प्रथम पाली में सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी-हाईस्कूल समकक्ष) की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 1270 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सख्ती के कारण 488 ने परीक्षा छोड़ दी।
द्वितीय पाली में सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम-इंटर समकक्ष), कामिल व फाजिल की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में 737 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 102 परीक्षा देने नहीं आए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया। कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पाया गया।
परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीन परीक्षा केंद्र शहर में व दो परीक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र सीसीटीवी, वायस रिकार्डिंग व इंटरनेट से लैस हैं। परीक्षा में 40 से अधिक मदरसों के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। अगली परीक्षा गुरुवार 18 मई को होगी।
परीक्षा के लिए केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक, सचल दल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सचल दल के तहत चार टीमें बनाई गईं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सचल दल का प्रभारी बनाया गया है। परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी सर्वे वक्फ निरीक्षक रामकरन व परीक्षा कंट्रोल रूम सहायक कम्प्यूटर कार्मिक शहनवाज अहमद को बनाया गया है।
-प्रथम पाली (सुबह 8 से 11 बजे तक)
सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) परीक्षा
पंजीकृत : 1270
हाजिर : 782
गैर हाजिर : 488
-द्वितीय पाली (दोपहर 2 से 5 बजे तक)
सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल परीक्षा
पंजीकृत : 737
हाजिर : 635
गैर हाजिर : 102
इन केंद्रों पर हो रही है परीक्षा
1. मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर
2. मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ
3. मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाज़ार
4. मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम असौजी बाज़ार
5. मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर- शमसुद्दोहा गोरखपुर ।18 मई पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सामने पंत पार्क से पुरानी पेंशन बहाली के लिए पद यात्रा निकाला गया जो चलकर जिला अधिकारी कार्यालय पर जिला अधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से ज्ञापन दिया […]