मदरसा बोर्ड : परीक्षा छोड़ने वालों की बढ़ी तादाद, 611 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षाओं के प्रति छात्र/छात्राओं की दिलचस्पी घट रही है। परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।
गुरुवार को सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल परीक्षा के दूसरे दिन 611 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पाली मिलाकर 2007 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 1396 उपस्थित रहे।
प्रथम पाली में सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 1270 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 507 ने परीक्षा छोड़ दी।
द्वितीय पाली में सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में 737 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 104 परीक्षा देने नहीं आए।
पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी, वायस रिकार्डिंग व इंटरनेट के जरिए नज़र रखी जा रही है। परीक्षा में 40 से अधिक मदरसों के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। सचल दल परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। अगली परीक्षा 20, 22, 23 व 24 मई को होगी।
-प्रथम पाली (सुबह 8 से 11 बजे तक)
सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) परीक्षा
पंजीकृत : 1270
उपस्थित : 763
अनुपस्थित : 507
-द्वितीय पाली (दोपहर 2 से 5 बजे तक)
सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल परीक्षा
पंजीकृत : 737
उपस्थित : 633
अनुपस्थित : 104
परिवार में दो-दो CM पर बेटा 10th पास नहीं, हराम के पैसों से दिल्ली में रहता है; RJD पर क्यों भड़के जायसवाल?
बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और बेतिया से लोकसभा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बगैर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके डिप्टी सीएम बेटे तेजस्वी यादव का नाम लिए कहा है कि जिनके घर में दो-दो सीएम हुए उनका बेटा 10वीं भी पास नहीं कर सका और आज भी हराम के […]