मदरसा बोर्ड परीक्षा शुरु, पहले दिन 437 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
गोरखपुर। मंगलवार को उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षाएं जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर शुरु हुईं। परीक्षा में 42 मदरसों के 1795 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में सचल दल ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। सीसीटीवी की निगरानी में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पहली पाली और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट की व्यवस्था रही जिससे परीक्षा की वेब कास्टिंग भी हुई।
पहले दिन 1795 में से 1358 हाजिर व 437 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। पहली पाली में मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) की परीक्षा हुई। पहली पाली में 1105 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 735 परीक्षार्थी हाजिर व 370 गैर हाजिर रहे।
दूसरी पाली में आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल व फाजिल की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में 690 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 623 परीक्षार्थी हाजिर व 67 गैर हाजिर रहे।
इमामे आज़म अबू हनीफ़ा का मनाया गया उर्स-ए-पाक
इमामे आज़म अबू हनीफ़ा का मनाया गया उर्स-ए-पाक गोरखपुर। मदीना मस्जिद रेती चौक, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार, मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर व चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में मंगलवार को हज़रत सैयदना इमामे आज़म अबू हनीफ़ा रदियल्लाहु अन्हु का उर्स-ए-पाक मनाया गया। कुरआन ख्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की गई। मदीना मस्जिद में मुफ्ती मेराज अहमद […]