*महिला कर्मचारी कल्याण संगठन पूर्वोत्तर रेलवे” द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*गोरखपुर।* प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “महिला कर्मचारी कल्याण संगठन पूर्वोत्तर रेलवे” द्वारा दिनांक 25/08/23 को महा प्रबन्धक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे के पीछे स्थित आडिट हाल में भोजनावकाश में आया सावन झुम के” संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे महिला कर्मचारियों ने सावनी कजरी गीतों पर जमकर ठुमका लगाया कर्यक्रम की शुरुआत अंजना लाल ने पिया मेहंदी मंगाईद मोती झील गीत से किया जिसपर महिलाओ ने झुम कर नृत्य किया ततपश्चात प्रियम्बदा त्रिपाठी ने तोहरो बालम कप्तान हो सखी ,हमरो किसान बा गा कर वाहवाही लुटी तो इसी क्रम में दीपशिखा सिंह, प्रेमलता ,संगम, निरुपमा सिंह मृदुला जेम्स, भारती ,सुधा सिन्हा शालिनी मुखर्जी ,रोशनी ,ने सावनी गीत गया तो वहीं इंद्रजीत कौर कुमकुम श्रीवास्तवा,रेनू पाण्डेय ने सावनी गीतों पर जमके ठुमके लगाये कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को राम्यां ज्वेलस की निदेशक श्रीमती निधि चांद वासिया द्वारा महिला श्रृंगार के साथ विशेष उपहार दिया गया तथा आभार प्रदान आयोजिका कुमकुम श्रीवास्तव द्वारा किया गया ,इस अवसर पर निशा किन्नर एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के सरक्षक सुभाष दुबे शिवेन्द्र पाण्डेय कशी नरेश चौबे संगीत नाटक अकादमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव घनश्याम चाँदवासीया संदीप पाण्डेय प्रदीप श्रीवास्तव विभेष सिंह राजू दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद ने ब्लड बैंक प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप जांच की मांग की
*अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद ने ब्लड बैंक प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप जांच की मांग की* *निशुल्क रक्तदान को रुपए लेकर बेचने के लगाए गए गंभीर आरोप* *उत्तर प्रदेश/हरदोई।* स्थानीय मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर पवन गुप्ता की करगुजारियों की शिकायत अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के बैनर तले दर्जनों अधिवक्ताओं ने […]