भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चेयरमैन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी पहलवानों ने मैरी कॉम की अध्यक्षता में बनी केंद्री की निगरानी कमिटी पर विश्वास करने से इनकार कर दिया है। पहलवानों का कहना है कि यह पैनल एकतरफा और पक्षपाती है। पहलवानों ने कहा कि इस पैनल के जरिए आरोपी बृजभूषण को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी का आगे पेश किए गए सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है।
बता दें कि मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम को पांच सदस्यीय ओवरसाइट समिति का प्रमुख बनाया गया था। इसमें योगेश्वर दत्त,तृप्ति मुरगुंडे, राजगोपालन, राधा श्रीमन सदस्य थे। उस समय मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में कुश्ती चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया था।
हरियाणा भाजपा के प्रमुख का पहलवानों को समर्थन
लंबी चुप्पी के बाद बीते सप्ताह हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने महिला पहलवानों का समर्थन किया था। इसके बाद अब हरियाणा में भजापा इकाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी इन महिला पहलवानों को राज्य की शान बताया है। उन्होंने कहा, प्रदर्शन कर रहीं पहलवान हरियाणा की बेटियां हैं और उनकी मांगों को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने रखा गया है।
ईएमटी एचबीई व पायलट को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित
*ईएमटी एचबीई व पायलट को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित *108/102 एंबुलेंस में कार्य कर रहे ईएमटी पायलट व एचबीई को संस्था के तरफ से मिला सर्टिफिकेट* *सीएमओ गोरखपुर डा आशुतोष कुमार दुबे ने ईएमटी एचबीई व पायलट के उनके कार्यों की सराहना* *मौके पर संस्था के क्वालिटी हेड विपिन शुक्ला रीजनल […]