*महिला बीट पुलिस कर्मियों हेतु महिला बीट ऐप लांच किया गया*
अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 लखनऊ द्वारा गूगल मीट के माध्यम से दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में आज दिनांक 09.12.2024 को पुलिस लाईन के व्हाईट हाउस में पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में जनपद के सभी महिला बीट कर्मियों की गोष्ठी की गयी । महिला बीट कर्मियों हेतु जनपद स्तर पर एक महिला बीट ऐप की शुरुआत की गयी है, जिसमें उनके द्वारा प्रत्येक दिवस किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी । इस ऐप के माध्यम से महिला अपराध से पीड़ित महिलाओं की त्वरित सहायता प्रदान की जायेगी । महिला बीट कर्मियों के बीट का डिस्प्ले प्रत्येक थाना / चौकी स्तर पर सहजदृश्य स्थल पर प्रदर्शित कराये जाने के निर्देश दिये गये है । महिला बीट कर्मियो के बीट बुक चेक किये गये तथा उनके बीट क्षेत्र में भ्रमण किये जाने के निर्देश दिये गये । साथ ही महिला बीट कर्मियो द्वारा उनके बीट क्षेत्र में महिला अपराध से पीड़िताओं की काउंसलिंग कराये जाने एवं अनुश्रवण करते हुए उनका फीड बैक लिये जाने के निर्देश दिये गये । महिला बीट कर्मियो के माध्यम से उनके क्षेत्र के विद्यालयों / कालेजों, प्रतिष्ठित संस्थानों, प्रमुख बाजारों, मोहल्लों / कस्बों आदि में जनजागरुकता अभियान / कार्यक्रम यथा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिग करस्पाण्डेण्ट सखी, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी0एम0 स्वानिधि योजना, पी0एम0 सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट योजना तथा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन मोबाइल पर डेमो, सी0एम0 हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन 181, साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930, POSH एक्ट आदि के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये गये है ।
पांच सितारा व सात सितारा होटल में चोरी करने वाले अंतर राज्यीय चोर को रामगढ़ताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
*पांच सितारा व सात सितारा होटल में चोरी करने वाले अंतर राज्यीय चोर को रामगढ़ताल पुलिस ने किया गिरफ्तार* *रामगढ़ताल के होटल मैरियट कोर्टयार्ड में तिलक समारोह में होटल का कर्मचारी बनकर सोने और हीरे के जेवरात की थी चोरी* *एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया ₹25000 का नगद पुरस्कार* […]