मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। बड़हलगंज पहुची श्रीराम जानकी ज्योति जागृति यात्रा।
चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने किया स्वागत।,
अयोध्याधाम में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद मिथिला धाम में माँ जानकी के प्रकाट्यस्थल पुनौराधाम के विकास सहित माँ जानकी के भव्य और नव्य मन्दिर निर्माण की मांग उठ चली है। दिल्ली की संस्था जनजागृति मंच ने 26दिवसीय श्रीराम जानकी ज्योति जागृति यात्रा के माध्यम से यह आवाज उठाई है।
बता दें कि बिहार प्रान्त के मिथिलांचल स्थित सीतामढ़ी के पुनौराधाम के विकास और माँ जानकी के बाल विग्रह वाले मन्दिर के निर्माण और जनजागरण की मंशा को लेकर निकली श्रीराम जानकी ज्योति जागृति यात्रा अपने आठवें दिवस के पड़ाव पर शनिवार को उपनगर बड़हलगंज के ऐतिहासिक पौहारी महाराज की तपस्थली चरणपादुका कुटी में रात्रिविश्राम के लिये पहुची थी, जहां क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी ने चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर और अपने साथियों के साथ यात्रा में शामिल जनों का स्वागत किया। यात्रा के उद्देश्य से अपने को जोड़ते हुये श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस समय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में नेतृत्व में सनातन संस्कृति के पुनरोत्थान का सत्र चल रहा है, सैकड़ो वर्षों से विधर्मियों के हाथों पददलित हो रही सनातन परम्परा को पुनर्स्थापित करने के लिये ईश्वर ने मोदी योगी के रूप में अपने अवतार को धरती पर भेजा है। पांच सौ वर्षों के लम्बे इंतज़ार के बाद हम सब के आराध्य भगवान श्रीराम अब अपने घर में विराज चुके हैं, अब समय आ गया है कि माँ जानकी के प्राकट्य स्थल पुनौराधाम – सीतामढ़ी के बारे में भी जन सामान्य जाने और अयोध्याधाम धाम की तरह ही पुनौराधाम धाम का भी भव्य और नव्य विकास हो, माँ जानकी का बाल विग्रह स्थापित हो। उन्होंने माँ जानकी के प्राकट्य स्थल से भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुये कहा कि हम अवध क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये माँ जानकी का प्राकट्य स्थल पुनौराधाम अपने ननिहाल की तरह है, और ननिहाल से सबका लगाव जगजाहिर है। इसलिये पुनौराधाम के विकास की मांग हम सबकी मांग है।
इस अवसर पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष के. एन. झा ने आगामी 13 मार्च को यात्रा की समाप्ति तिथि पर पुनौराधाम में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिये सबको निमंत्रण देते हुये कहा कि भगवान श्रीराम के अयोध्याधाम में दर्शन की यात्रा माँ जानकी के प्रकाट्यस्थल के दर्शन से ही पूर्ण होगी। उन्होंने मिथिला से अवध के प्राचीन सम्बन्ध को पुनर्जीवित करने का संकल्प लेते हुये कहा ही हम अवध के लोगों का पुनः मिथिला में स्वागत करने को लालायित है।
चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर और जनसेवा संस्था के महामंत्री सन्तोष जायसवाल ने यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत और आभार प्रकट करते हुये कहा कि माँ जानकी के प्राक्टय स्थल के बारे में जनजागृति मंच द्वारा जन सामान्य में शुरू किया गया जागरण अभियान सराहनीय और अनुकरणीय है।
चरणपादुका कुटी में रात्रि विश्राम के पश्चात रविवार की सुबह जनजागृति यात्रा को चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने श्रीराम पताका दिखा कर यात्रा के अगले पड़ाव बरहज के लिये रवाना किया।
इस अवसर पर जनजागृति मंच, दिल्ली के उपाध्यक्ष डाक्टर प्रदीप झा, सतीश चौहान, भरत भैया, डिलन सिंह, मनोज झा, नन्द किशोर महतो, किशन, मनोज पाठक, पवन यादव, सन्तोष यादव, बृजेश उमर, सभासद दीपक शर्मा, वीरेंद्र उर्फ वीरू गुप्ता, हरिश्चंद्र सोनी, प्रकान्त उमर, अमन उमर, गुलाब दत्त जायसवाल, मनोज निगम, उमेश यादव, हिमांशु गौड़, विकास गौड़ सहित तमाम नगरवासी मौजूद थे।
देश को बेहतर बनाने में नागरिक समाज अपनी जिम्मेदारी अदा करे - मनोज सिंह
देश को बेहतर बनाने में नागरिक समाज अपनी जिम्मेदारी अदा करे – मनोज सिंह गोरखपुर। उत्तर प्रदेश डेमोक्रेटिक फोरम के द्वारा एक विचार गोष्ठी विषयक “लोकतंत्र को मजबूत बनाने में नागरिक समाज की भूमिका” का आयोजन गार्डन मैरेज हाउस, गोरखनाथ में किया गया जिसमें मनोज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, ने संबोधित करते हुए कहा की मौजूदा […]