गोला गोरखपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बेलपार पाठक गांव में बीते 5 अक्टूबर को बेटे ने 65 बर्षीय माँ के साथ बलात्कार कर मानवता को पूरी तरह शर्मसार करने की सूचना मिली । माँ ने अपने छोटे पुत्र के साथ गोला थाने पर शुक्रवार को पहुचकर अपने ऊपर बीती घटना को बताया।गोला पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत करते हुए बलात्कारी पुत्र को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल के शिकंजों में भेज दिया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार बेलपार पाठक गांव निवासी स्व दयाशंकर प्रजापति के दो पुत्र व दो पुत्रियां और उनकी विधवा पत्नी है।दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है।वह सब अपने ससुराल में रहती है।दो पुत्रों मे बड़ा लड़का सोनू उर्फ लोहा व दूसरा मोनू है।मोनू की शादी हो गयी है।वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली रहता है।घर पर विधवा व बड़ा लड़का सोनू रहता है।उसकी आदत ठीक न होने के कारण शादी नही हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह नशे का आदी है।बीते 5 अक्टूबर को सोनू उम्र35 बर्ष अपनी माँ के साथ बलात्कार कर दिया।अब विधवा घर पर कोई न रहने से बिल्कुल लाचार हो गयी. अपने छोटे लड़के मोनू को घटना की सूचना दिया।मोनू दिल्ली से घर पहुचा।सोनू घटना को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया।मोनू अपनी विधवा माँ के साथ गोला थाने पर शुक्रवार को पहुची।और सारी घटना को बताई।कोतवाल मधुपनाथ मिश्रा ने विधवा गुडना देवी द्वारा दिये गए लिखित तहरीर के आधार तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराते हुए फरार घटना आरोपी सोनू को गोला पुलिस गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में पहुचा दिया।इस शर्मशार घटना से मानवता पूरी तरह शर्मसार हुई ।
45 मूर्तियों का हुआ विसर्जन, कल होगा 50 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन
धुरियापार । डाबरा समाचार। महताब खान। गोरखपुर के उरुवा थाना और बेलघाट थाना क्षेत्र की लगभग 45 मूर्तियों का आज विजयदशमी पर धुरियापार कुआनो नदी के पुल से विसर्जन किया गया। उरुवा और बेलघाट थाना क्षेत्र की लगभग 100 मूर्तियों का विसर्जन रविवार और सोमवार को होने की संभावना है। उरुवा थाने के थाना अध्यक्ष […]