मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से निजाद दिलाने के लिए गरीब असहायों में कम्बल वितरण का कार्य जोरो पर चल रहा है। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित थाना गोला के थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी को बिभाग के आला अफसरान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय गोरखपुर द्वारा 120 कम्बल प्रदान कर हौशला अफजाई करने के बाद थानाध्यक्ष गोला द्वारा अब तक कुल 500 कम्बल जन सहयोग से वितरण किया जा चुका है। इसी क्रम मे शनिवार की देर शाम थाना परिसर में आये गरीब असहाय लोगो को अपनी उदारता एवं मानवता का परिचय देते हुये कम्बल लोगो को प्रदान किये,तथा जनता ने ऐसे काबिल प्रशासनिक अफसरों की खूब सराहना की,, कि क्षेत्र में ऐसे भी प्रशासनिक लोग हैं। जो गरीबों का दुख दर्द समझते हैं।।
थाना चिलुआताल पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से,वांछित 03 अभियुक्तगण को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। अभियुक्तगण द्वारा मजरुब पिन्टू सिंह का चेन व जेब से पैसा छीनना व चेन छीनते समय विरोध करने पर जान से मारने की नियत से गोली मार देने के संबंध में, थाना चिलुआताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2023 धारा 395,397,307,412 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में, अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु […]