*मानसिक मंदित आश्रय गृह-सह प्रशिक्षण केन्द्र नार्मल कैम्पस गोरखपुर में डा. मुस्तफा खान के जन्मदिन पर वितरित किया गया भोजन सामग्री*
*किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सबसे बड़ी इबादत है-मिन्नत गोरखपुरी*
गोरखपुर शहर के समाजसेवी एवं कभी डॉक्टर मुस्तफा खान के जन्मदिन के अवसर पर मानिक मंदिर आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र नॉर्मल में दिव्यांग बच्चों के बीच भोजन सामग्री वित्त किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी व साहित्यकार काजी कलीमुल हक ने किया|
इस अवसर पर मिस्कीन शाह सज्जादानशीन फिरोज अहमद निहाली, मिस्किनिया ट्रस्ट के अध्यक्ष मुहम्मद फर्रूख जमाल, पत्रकार सैयद युसूफ, पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी, केन्द्र के सहायक प्रबंधक आरके पाण्डेय, दिव्यांश फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक मल्होत्रा, वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन,अमरनाथ जायसवाल आदि लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के संयोजक मिन्नत गोरखपुरी ने कहां की किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सबसे बड़ी इबादत है |
कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर मुस्तफा खान ने कहा कि यह मेरा जन्मदिन बहुत यादगार रहा|
कार्यक्रम के सहसंयोजक नितिन श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद व्यापित करता हूं |
जनजागृति स्वच्छता अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
गोला गोरखपुर रैली से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक गोला नगर पंचायत कस्बे में स्वच्छता जन जागृति अभियान के तहत कस्बे के मुख्य मार्गो से जागरूकता रैली निकाली गईI रैली में शामिल कर्मचारी स्वच्छता स्लोगन लिखे होर्डिंग हाथों में लेकर चल रहे थेI नगर पंचायत को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की […]