गोरखपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले के तिवारी पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारी पुर मोहल्ला के रहने वाले मूर्तजा हुसैन पुत्र स्वर्गीय अब्दुल्ल रशीद के लड़के से 30/3/2023 को रात्रि लगभग 11 बजे के करीब उसी मोहल्ले के रहने वाले शनी पुत्र नतन ऊर्फ नतिन के लड़के से मामूली कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया जिसमे दोनों पछ के लोगों में जमकर मारपीट हुआ |जिसमे चार लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है जिसमें मुर्तजा पुत्र अब्दुल रशीद, रूबी खातून पत्नी मुर्तुजा, अरमान पुत्र मुस्तफा हुसैन व इस्तीफा हुसैन पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रशीद हैं जिसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है घायल पक्ष तत्काल इसकी सूचना तिवारीपुर थाने को देकर मुलजिमओ पर उचित कार्रवाई की मांग की है |
रोजा रखकर कीजिए इबादत व हमदर्दी
गोरखपुर। बुधवार को 14 घंटा 05 मिनट का तेरहवां रोजा रखकर मुस्लिम समुदाय ने जमकर इबादत की। मुकद्दस रमज़ान का दूसरा अशरा मगफिरत यानी गुनाहों से माफी का चल रहा है। इबादत व तिलावत का सिलसिला जारी है। रोजेदार अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए दिन में रोजा रख रहे हैं और रात में […]