मियां साहब ने पार्षदो के साथ इमामबाड़ा इस्टेट में मोहर्रम के जुलूस को लेकर किया बैठक
गोरखपुर। इमामबाड़ा इस्टेट में आज मोहर्रम के जुलूस को सकुशल संपन्न किए जाने को लेकर आज नगर निगम के पार्षदों की एक बैठक इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख शाह मियां साहब की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसका संचालन इमामबाड़ा मुतवलियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहम तथा हाजी सोहराब खान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बैठक में मियां साहब ने नगर निगम के सम्मानित पार्षदों से यह अपील किया है कि इस साल मोहर्रम का जुलूस बरसात में पड़ रहा है जुलूस के मुख्य मार्ग के अलावा अन्य जुलूस मार्ग को भी आप लोग अपने स्तर से देखले तथा जहां पर जल जमाव की आशंका हो उन स्थान को चिन्हित कर ले तथा उन जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था करा दिया जाए
तथा सभी इमामबाड़ों और इमाम चौक के आसपास सफाई की विशेष व्यवस्था अपने-अपने स्तर से कर दें मियां साहब ने इस्लामिक नये साल की मुबारकबाद देते हुए सभी मुतवलियों से यह अपील किया है कि जुलूस को समय से निकाल कर जिला प्रशासन का सहयोग करें
तथा जिला प्रशासन भी मुतवलियों का सहयोग करें बैठक में सभी पार्षदों ने मियां साहब को यह विश्वास दिलाया कि जुलूस निकलाने में कोइ दिक्कत नहीं होने पाएगी इसके लिए सभी पार्षदगण तैयार है बैठक में अयान अली शाह छोटे मियां साहब विशेष रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर पार्षदों में मुख्य रूप से अशोक यादव उजैर अहमद शाहिद अख्तर समद गुफरान छठी लाल गुप्ता दिलशाद राईन जुबेर अहमद चंद्रशेखर सिंह अवधेश अग्रहरि बिजेंदर अग्रहरि अमीरुद्दीन अंसारी सभी पार्षद गढ़ मोहम्मद अख्तर मतीनउद्दीन पूर्व पार्षद मंजूर आलम हाजी सोहराब खान तौकीर आलम मिन्नत गोरखपुर सैयद वसीम इकबाल शकील शाही गौतम गोरखपुरी हमजा खान रईस अहमद चुन्नू शब्बीर भाई अमरुद्दीन फजल खान शमशाद हुसैन मौजूद रहे
श्रद्धालुओं ने खीचा रथ, पाया तुलसीदल का प्रसाद रथयात्रा मेला<>सोती चौराहे पर हुआ भगवान जगन्नाथ और श्रीराम जानकी का मिलन।
डाबरा समाचार से मनोज मिश्रा कि रिपोर्ट गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज नगरपंचायत पौहारी महाराज की चरणपादुका कुटी और पुरानी हनुमान गढ़ी बड़हलगंज से परम्परागत रूप से निकलने वाले भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का उत्सव धूमधाम से सम्पन्न हो गया। रविवार को अष्टम पौहारी महाराज श्री कौशलेंद्र नाथ महाराज द्वारा विधिवत पूजार्चन के पश्चात रथ पर […]