गोला गोरखपुर
एसपी साउथ ने महिलाओं और छात्राओं को किया जागरूक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शारदीय नवरात्रि में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत गोला के सुअरज गाँव में स्थित एमसीए पब्लिक स्कूल पर छात्राओं को पुलिस ने गुड टच व बैड टच में फर्क बताया तथा संकट की घड़ी में सुरक्षा के तौर तरीकों और विभिन्न हेल्प लाईन की जानकारी दी।छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग स्कूल कॉलेज महाविद्यालय आदि जगहों पर पहुंचकर छात्राओं एवं महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।आगे कहा कि आप सभी किसी भी अपराधिक घटना को छिपाए न क्योंकि अपराध करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता है इसलिए पुलिस को तुरंत सूचित करें। उन्होंने 1090 1076 112 181 1098 102 108 तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार से दी जानकारी।थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान सुरक्षा के प्रति बहुत ही महत्वपूर्ण है।आप सभी की मदद के लिए पुलिस तत्पर है।इस मौके पर महिला पुलिस कांस्टेबल ने भी छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।स्कूल के प्रबंधक प्रदीप सिंह ने कहा कि छात्राएं अपनी सुरक्षा के प्रति सदैव सचेत रहें। शिक्षिका रत्ना सिंह ने आए हुए गणमान्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रिंसिपल राहुल यादव अभिषेक पांडे घनश्याम कसौधन गोपाल प्रजापति छोटू राय गणेश घनश्याम सहित शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं प्रिया प्रियंका सिंह पुलिस विभाग व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मानसिक स्वास्थ्य संवेदीकरण कार्यशाला आयोजन
*मानसिक स्वास्थ्य संवेदीकरण कार्यशाला आयोजन* गोरखपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना, सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर तथा सिफ्सा के संयुक्त तत्वाधान में सत्रहवीं तथा इस सत्र की तृतीय एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर के रूप में पधारे जिला चिकित्सालय,गोरखपुर के नैदानिक मनोवैज्ञानिक क्लिनिकल सायकोलाजिस्ट रमेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि छोटी सी […]