मीनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में मुकेश-शिवम वर्मा -आदित्य, व बालिका वर्ग में अर्चना-सन्नो-श्रृष्टि रहे अव्वल
गुरूकुल पीजी कॉलेज व बाबू अनिरुद्ध शाही गुरूकुल इंटर कालेज ददरी में तीन दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ
चिल्लूपार। बड़हलगंज ब्लाक क्षेत्र के गुरूकुल पीजी कॉलेज व बाबू अनिरुद्ध शाही गुरूकुल इंटर कालेज ददरी के परिसर में सोमवार को संस्थापक बाबू अनिरुद्ध शाही के द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय बच्चों के बीच विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मीनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में मुकेश साहनी प्रथम, शिवम वर्मा द्वितीय और आदित्य तृतीय , महिला वर्ग में अर्चना प्रथम,सन्नो द्वितीय, श्रृष्टि तृतीय और स्लो साइकिलिंग प्रतियोगिता में राज चौहान प्रथम,राज विश्वकर्मा द्वितीय और कुनाल यादव तृतीय जबकि स्पून बैलेंसिंग प्रतियोगिता में धीरज यादव प्रथम, सन्नी द्वितीय,आयुषी तृतीय रहे इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका साहनी प्रथम,मिसबाह बानों द्वितीय,आचल यादव तृतीय,अव्वल रहे।सभी विजेताओं को कालेज प्रशासन की ओर से मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया।
पहले दिन की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अप्रवासी भारतीय रामकिशोर उर्फ खदेरू शाही व कालेज के प्रबंधक जय प्रकाश शाही द्वारा झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई गई। संस्थान के डायरेक्टर डाक्टर बिपिन शाही द्वारा अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।इस अवसर पर शिक्षिका पूष्प लता सिंह (अम्मा), सूर्य प्रताप शाही,आशिष मिश्रा,सत्यम मिश्रा, मृत्युंजय,मांशी शाही, उपासना,रिप्सी शाही, आदि शामिल रहे।
*पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली मोटरसाइकिल रैली* डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। 4 नवम्बर को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर गोरखपुर के उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी रमेश कुमार भारती के नेतृत्व में चंपा देवी पार्क से पंचायती राज […]