डाबरा समाचार 24
रिपोर्टर-शमसुद्दोहा
गोरखपुर । 29 अक्टूबर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फ खाना पर सम्पन्न हुई इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने किया बैठक में कर्मचारी हितों के निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई और उनके निस्तारण की मांग जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से की
गई :–
(1) पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस इलाज कार्ड जो मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है यह अभी भी अधूरा है अभी तक बहुत सारे कर्मचारी और पेंशनरों का कार्ड नहीं बन पाया है तथा इलाज के लिए जिन अस्पतालों को चिन्हित किया गया है वहां समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है कर्मचारियों ने सरकार से मांग किया कि शीघ्र सभी कर्मचारियों/पेंशनरों का कार्ड बनाया जाय और शहर के अच्छे अस्पतालों को भी इलाज के लिए चिन्हित किया जाए।
(2) माननीय मुख्यमंत्री के आदेश के डेढ़ वर्ष बाद भी अभी तक सभी पेंशनर्स का पेंशनर स्मार्ट कार्ड भी नहीं बन पाया है, इसे शीघ्र बनाया जाए ।
(3) सभी विभागों के एनपीएस कर्मचारियों का जिनका अंशदान पासबुक अभी तक नही बना है उसे बनाकर जीपीएफ पासबुक के तर्ज पर उसको भी मेंटेन किया जाए ।
(4) आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जाए जिससे उनकी सेवा की निरंतरता बनी रहे और उन्हें ठेकेदारी प्रथा से मुक्त किया जाए ।
(5) सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों का चिकित्सा प्रतिपूर्ति उनके निजी कार्यालय और सीएमओ कार्यालय में 4 से 6 महीना तक लंबित किया जाता है इसकी नियमावली बनाकर 1महीना के अंदर निस्तारण करने की व्यवस्था की जाए।
परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने चेताया कि यदि हमारी मांगों पर जिला प्रशासन शीघ्र संज्ञान नहीं लेता है तो आने वाले दिनों में परिषद का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर अपने परेशानियों से उन्हें अवगत कराएगा और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करेगा।
बैठक में रूपेश कुमार श्रीवास्तव, वरुण वर्मा बैरागी, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, पंडित श्याम नारायण शुक्ल,कनिष्क गुप्ता, अशोक पांडेय,बंटी श्रीवास्तव, इजहार अली,अनूप कुमार, संतोष कुमार सिंह, महेन्द्र चौहान आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ ने 1991 में विश्व मधुमेह दिवस की स्थापना की थी ताकि मधुमेह के वृद्ध होते खतरे का सामना किया जा सके, और मधुमेह सिंगापुर, एक आईडीएफ का सदस्य, 2021 से इसकी ध्यानावस्था में सक्रिय रहा है: डॉ-सत्यप्रकाश तिवारी
मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।।जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के ग्राम सभा- पोहिला के रहने वाले डाॅ-सत्य प्रकाश तिवारी जो भारत देश से जाकर के भी सिंगापुर में भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं जिससे गोरखपुर जिला का मान सम्मान बढ़ रहा है और साथ ही साथ अपने ग्राम सभा- पोहिला का भी […]