*मुख्यमंत्री के निर्देश पर पार्षद समद गुफरान ने सफाई कर्मचारियों को दिया दीपावली का उपहार*
*मुख्यमंत्री की तरफ से मिले उपहार को पाकर खुशी से खिल उठते सफाई कर्मचारियों के चेहरे*
*सफाई कर्मचारियों ने कहा कि किसी भी सरकार ने नहीं दिया इस तरह का सम्मान*
गोरखपुर। हर छोटे बड़े को सम्मान और प्यार देना गोरक्षपीठाधीश्वर की परंपरा रही है , जब से प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाली प्रदेश के विकास के साथ ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर कानून व्यवस्था बेहतर रखने का संदेश दिया वहीं समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को भी सम्मान मिला, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर हठ्ठी माता मंदिर के पास पार्षद समद गुफरान ने मुख्यमंत्री की तरफ से मिले दीपावली उपहार को जब सफाई कर्मचारियों को दिया तो उनके चेहरे खुशी से खुल उठे, सब ने एक स्वर ने कहा कि प्रदेश में तमाम सरकारी रही लेकिन किसी ने भी ऐसा सम्मान नहीं दिया , चाहे कोविडकाल में कोरोना योद्धा का सम्मन हो या सफाई कर्मचारियों को दीपावली का उपहार हो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देना नहीं भूलते हैं, सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हमारे पार्षद समद गुफरान भी हमेशा सफाई कर्मचारी का भी ख्याल रखते हैं उन्हें हर चीज त्यौहार व मौके पर सम्मान और उपहार देते हैं उनकी एक आवाज पर कर्मचारी दौड़ चले आते हैं। इस मौके पर सुपरवाइजर विनोद पांडे समेत अन्य तमाम सफाई कर्मचारी उपलब्ध रहे।
इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन सदस्यों ने बासफोड समाज मे बांटा दिवाली के उपहार,मिठाई
*इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन सदस्यों ने बासफोड समाज मे बांटा दिवाली के उपहार,मिठाई* *गोरखपुर।* महानगर मे बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे मारवाड़ इंटर कॉलेज के सामने हैप्पी मैरिज हॉल के गेट पर इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के तरफ से हर साल की तरह इस साल भी बासफोड समाज के बच्चों और उनके परिवार को चिन्हित […]