*भाजपाई हुए निर्दल पार्षद समद गुफरान*
*मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर पार्षद समद गुफरान ने ली सदस्यता*
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों से प्रभावित होकर समद गुफरान ने लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में निर्दलीय पार्षद समद गुफरान ने आज भाजपा की सदस्यता ली है। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर के 12 पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है मीडिया से बात करते हुए पार्षद समद गुफरान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी न केवल राजनीतिक दल है बल्कि एक विचारधारा, एक आदर्श और संगठन भी है बीजेपी का मिशन है कि भारत को विकसित और मजबूत बनाना हम सभी लोग मिलकर देश की अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प लेते हैं। हम सब मिलकर देश के विकास में योगदान करेंगे और एक सशक्त और समृद्ध भारत की ओर बढ़ेंगे भारत का नाम देश के कोने कोने में होने लगा है और भारत देश की अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
बड़ी संख्या में लोगो भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक के समक्ष बुधवार को पार्टी के राज्यमुख्यालय पर समाजवादी पार्टी, बसपा, आप और कांग्रेस छोड़कर नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के अध्यक्षों, नगर निगम के पार्षदों, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों ने बड़ी […]