*मुहर्रम जुलूस को लेकर राजघाट पुलिस सतर्क,पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा*
*कानून व्यवस्था में खलल पैदा करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही-गौरव त्रिपाठी (सीओ कोतवाली)*
*गोरखपुर*/ मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए गोरखपुर की पुलिस ने कमर कस लिया है मुहर्रम में जुलूसों को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। जिले के आलाधिकारियों से लेकर स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर गंभीरता बरत रहा है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जिले भर के थानों पर एक तरफ जहाँ पीस मीटिंग कर के शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई तो वही अब पुलिस लगातार अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा ले रही है और साथ ही आमजनमानस में पुलिस की मौजूदगी का भी एहसास करवा रही है। मुहर्रम का ज्यादातर जुलूस कोतवाली और राजघाट थाना क्षेत्रों से गुजरात है इसको देखते हुए क्षेत्राधिकारी कोतवाली गौरव त्रिपाठी भी कोतवाली सर्किल में पूरी तरह से सक्रिय नज़र आ रहे है सीओ कोतवाली गौरव त्रिपाठी और राजघाट थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने भारी पुलिस बल के साथ राजघाट थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त किया। सीओ कोतवाली ने पैदल गश्त के दौरान जुलूस निकलने वाले मार्गों का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जगह जगह लोगों से अपील भी किया कि मुहर्रम आपसी सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देने की भी अपील की। साथ ही लोगो से ये भी कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की पैनी नजर शरारती तत्वों पर रहेगी। माहौल खराब करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। राजघाट थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया है कि मुहर्रम में निकलने वाले जुलूसों और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजघाट थाने के सभी सब इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी और बीट सिपाहियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि वो अपने अपने क्षेत्र में हर वक्त मुस्तैदी के साथ डटे रहेगे हर छोटी बड़ी समस्याओं की जानकारी फौरन मुझे देगे जुलूस में
सादे वर्दी में भी पुलिस के जवानों को लगाया जाएगा। महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है पुलिस की नज़र हर एक व्यक्ति पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा प्रबन्ध किया गया है। वही थाना प्रभारी राजघाट ने आमजनमानस से अपील भी किया है कि शांतिपूर्ण ढंग से अपने अपने इमामबाड़ा के जूलूसों को आगे बढ़ाएंगे ऐसा कोई काम नही करेंगे जिससे किसी की भावना आहत हो। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पैदल गश्त के दौरान राजघाट थाने के एसएसआई जय प्रकाश यादव, पाण्डेयहाता चौकी प्रभारी पप्पू कुमार राय,बसन्तपुर चौकी प्रभारी मनीष गिरी, टीपी नगर चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह, रहमतनगर चौकी प्रभारी शशी किरण सिंह सब इंस्पेक्टर सुरेश यादव सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
इमामबाड़ा स्टेट में लगे हाई मास्क का मियां साहब में किया उद्घाटन
*इमामबाड़ा स्टेट में लगे हाई मास्क का मियां साहब में किया उद्घाटन* *पार्षद समद गुफरान के प्रयास से इमामबाड़ा स्टेट में लगा हाई मास्क* गोरखपुर। इमामबाड़ा स्टेट के गद्दीनशीन अदनान फारूख अली शाह मियां साहब पिछले 300 सालों से ज्यादा के रिवायत को बरकरार रखते हुए इमामबाड़ा स्टेट में अपने पूर्वजों रिवायत के अनुसार […]