गोला गोरखपुर
विजय दशमी पर नगर पंचायत गोला व ग्रामीण स्थानों के कुछ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को किया जाएगा। इसके लिए गोला पुलिस प्रशासन ने पहले से निर्धारित रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
शनिवार दिन के अलावा कुछ प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। कुछ प्रतिमाएं पूर्णिमा के बीच अलग-अलग दिन विसर्जित की जाएंगी।विसर्जन के लिए मूर्ति विसर्जन समाप्ति तक गोला नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों से समन्वय स्थापित करते हुए शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।
गोला थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि पंडालों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचकर आयोजकों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आयोजकों से शांति पूर्वक प्रतिमा विसर्जन करने की हिदायत दी।
दोपहर बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ दुर्गा पंडालों में पहुंचे। आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर पंडाल के आयोजकों को सख्त दिशा निर्देश दिए। दुर्गा पंडाल आयोजकों से अनुरोध करते हुए विसर्जन यात्रा में किसी प्रकार के डग्गामार वाहनों पर विसर्जन यात्रा न ले जाने का अनुरोध किया।सभी पंडाल आयोजकों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
*प्रतिमा विसर्जन के लिये कड़े इंतजाम*
गोला थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि 167 मूर्ति विसर्जन वाले सभी घाटों पर लाइट, नाव गोताखोर व प्रत्येक के लिए 10-10 वॉलिंटियर बनाए गए हैं, मूर्तियों के निगरानी के लिए कंट्रोल रूम के द्वारा लोकेशन की निगरानी की जा रही है और लगातार आयोजिकों से समस्या के बारे में सूचना प्राप्त कर अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। इस मौके पर सभी सुरक्षा पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
बेटे ने, माँ बेटे के रिश्ते को किया शर्मसार
गोला गोरखपुर प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बेलपार पाठक गांव में बीते 5 अक्टूबर को बेटे ने 65 बर्षीय माँ के साथ बलात्कार कर मानवता को पूरी तरह शर्मसार करने की सूचना मिली । माँ ने अपने छोटे पुत्र के साथ गोला थाने पर शुक्रवार को पहुचकर अपने ऊपर बीती घटना […]