मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।।जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के ग्राम सभा नेवाईजपार के दिल दहला देने वाली घटना सामने आई मृतक का नाम- अमरजीत पासवान उम्र लगभग 30 साल पिता नाम- नन्हेंलाल पासवान, अमरजीत पासवान की शादी हो चुकी थी दो बच्चे हैं छोटे-छोटे, जो पेंटिंग का काम करते थे बेंगलुरु में जो काम करते वक्त कहीं पर चोटिल होकर गिर जाने की वजह परिवार की तरफ से बताई गई है जो आज बेंगलुरु से सूचना मिली है कि वह हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है सव का पोस्टमार्टम स्थानीय प्रशासन कर रही है और परिवार वालों का रो-रो करके बुरा हाल है। जो की परिवार वालों का यह आरोप है कि जहां पर वह पहले से कार्यरत थे वहां पर कुछ पैसों की लेन देन को लेकर के कुछ कहां सुनी चल रही थी ।अमरजीत की मृत्यु की घटना सुनकर के मौके पर पहुंचे समाजसेवी- आनंद दुबे और उनके समर्थक सनी दुबे, रामजनम यादव, राघवेंद्र दुबे, सर्वजीत कुमार ,अमित कुमार, सूरज यादव, अवधेश चौरसिया, चंदन पासवान एवं इत्यादि लोग मौके पर उपस्थित रहे।।
*पुरानी पेंशन बहाली के लिए हड़ताल पर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों नें सहमत पत्र भरकर किया मतदान*
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। दिनांक 16 नवम्बर 2023, एजुकेशनल आफ मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा गोरखपुर के कर्मचारियों ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश एवं एन.जे. सी.ए. के आवाहन पर आज शिक्षा विभाग के कार्यालय पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष पं.अशोक पांडे,पंडित श्याम नारायण […]