गोरखपुर /डाबरा/ समाचार/ महताब खान / भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी व स्थानीय पार्षद मनोज निषाद के नेतृत्व में 18 सितंबर को मालवीय नगर मंडल मोहद्दीपुर(दक्षिणी) व श्रीरामपुरम में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान के तहत घर घर जाकर देश के वीर-वीरांगनाओं की स्मृति में दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका के निर्माण हेतु अमृत कलश में मिट्टी संग्रह करते हुए वसुधा बंधन व वीरो को नमन भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
चित्रा देवी ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए लाखों लोगों ने प्राणों का न्यौछावर कर दिया समूचा राष्ट्र उनका ऋणी है मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर महानगर मंत्री अनुपमा पांडेय,यश दूबे, राहुल साहनी,अजय कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह,संतोष, आनंद आर्य,हरिनाथ सिंह,अध्याय प्रसाद,सर्वदीप सिंह(सनी),अभिषेक मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।
शराब के नशे में भिड़ गए दो भाई, छोटे ने बड़े के पेट में चाकू घोंपकर मार डाला
राजधानी लखनऊ के गाजीपुर में रविवार देर रात शराब पीने के दौरान दो भाइयों में आपस में विवाद हो गया। इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट पर चाकू से वारकर हत्या कर दी। लखनऊ के गाजीपुर में रविवार देर रात शराब पीने के दौरान दो भाइयों में आपस में विवाद हो गया। […]