मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के महुआपार गांव में हर घर-घर घूमा गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भारत सरकार द्वारा देश की आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर चल रहे अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी व मेरा देश का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें देश की आज़ादी में हर एक शहीद हुए हमारे पूर्वजों के याद में प्रत्येक हर घर से कलश में मिट्टी व अक्षत लिया जा रहा जो कि दिल्ली में बन रहे अमृत वाटिका के विशाल कलश में स्थापित किया जायेगा । इस अभियान के दौरान देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा. यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के हर कोने 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आशीष राय ने कहा कि इन 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी।
भाजपा नेता- प्रशान्त शाही ने बताया कि वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित किया जाएगा. मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन; मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रमुख घटक हैं।
मण्डल अध्यक्ष अखण्ड शाही ने कहा कि इस अभियान भारत की स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ मनाने का एक अनूठा और नया तरीका है। सभी लोग अपने मूल स्थानों या ऐतिहासिक महत्व के स्थानों की मिट्टी संस्कृति मंत्रालय को भेजकर राष्ट्रव्यापी अभियान में भाग ले सकते हैं। इस मिट्टी का उपयोग आगे अमृत वाटिका बनाने में किया जाएगा।
चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि बताया कि बलिदानी, वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है
इसी कार्यक्रम के तहत आज विशेष अभियान दिवस के रूप में बड़हलगंज ब्लाक के महुआपार गांव में प्रत्यक घर जा कर हर घर से अक्षत व मिट्टी लिया गया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से ब्लाक प्रमुख आशीष राय, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर , प्रधान संदीप गौड़, मण्डल अध्यक्ष अखण्ड शाही, भाजपा नेता प्रशान्त शाही, अतुल शाही, श्याम नरायन शाही, नगीना शाही, रमेश सिंह, राम दूबे , श्रीकान्त सोनी, सोनू गौड़, अमर मौर्य, आनंद शाही, बबलू शाही, दिनेश शाही, राजेन्द्र शाही, गिरजेश शाही व समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे ।।
यूपी: लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठकों का कार्यक्रम जारी
आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र तैयारी जारी है। केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश का भ्रमण करते हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्यो की समीक्षा प्रारम्भ कर दी गयी है। आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश का भ्रमण करते हुए मतदाता सूची के […]