मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के ग्राम सभा- नेवाइजपार में निकाला गया जनसमूह जिसमें मेरी माटी मेरा देश के प्रति जोर-जोर से नारे लग रहे थे तथा इस कार्यक्रम में लोगों ने बड चढ़कर के हिस्सा लिया ।भाजपा के वरिष्ठ नेता- सृंजय मिश्र उर्फ मुन्नू के द्वारा जनता को जागरूक किया गया मेरी माटी मेरा देश के प्रति तथा लोगों ने सृंजय मिश्र का स्वागत करते हुए उनके साथ हर घर-घर पर जाकर के कलश में मिट्टी एवं अक्षत के रूप में चावल लिया। जिससे प्रसन्नता पूर्वक लोगों ने इस कार्यक्रम के एवं नई सोच का अभिवादन करते हुए सरकार को ग्रामीणों ने धन्यवाद किया ऐसी सोच रखने को समाज के प्रति, और देश के प्रति, जो समर्पित हो जाए अपने देश के प्रति और लोगों के प्रति,, इस नेक कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया जिनका नाम कुछ इस प्रकार है – पूर्व पंचायत सदस्य- श्री राम यादव, पंचायत सदस्य – बालचंद सोनकर , ग्राम प्रधान – आनन्द यादव उर्फ दीपू , पूर्व छात्र नेता- अजय मिश्रा, भागि यादव, मंटू यादव, विकास यादव, सेक्रेटरी – विकास कुमार, भाजपा अध्यक्ष- देवेश निषाद , देवेंद्र प्रसाद, कलीम अंसारी, राम कैलाश, जयशंकर तिवारी ,नीलेश दुबे ,जयप्रकाश यादव, रामाज्ञा निषाद एवं इत्यादि ग्राम वासी मौके पर मौजूद रहे।।
जिला महिला चिकित्सालय में इलाज कराने आए दो महिलाओं का रुपया और मोबाइल हुआ चोरी
*जिला महिला चिकित्सालय में इलाज कराने आए दो महिलाओं का रुपया और मोबाइल हुआ चोरी* *पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को* *मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है* *जिला अस्पताल में आए मरीजों ने बताया कि आए दिन होती इस तरह की घटनाएं* गोरखपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र […]