*मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से जनपद भर में लगाया पोस्ट*
*भाजपा विधायक फतेह बहादुर को जान से मारने की धमकी के बाद मैदान में उतरे वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता*
गोरखपुर । कैंपियरगंज से भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह को विगत दिनों जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से ही सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है विधायक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर गृह मंत्री व जिला प्रशासन को भी किया था। विधायक फतेह बहादुर के समर्थन में वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से जनपद भर में पोस्टर लगाकर मैदान में उतर गए हैं समर्थकों का कहना है कि नेता जी आप अकेले नहीं हैं हम सभी लोग आपके साथ हैं वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता ढाल बनकर आपके सामने खड़ा रहेगा आपने हमेशा समाज के गरीब वंचित लोगों की मदद की है और उनकी आवाज को बुलंद किया है आपके पिता स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं उनके बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है।
विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह पिंटू के नेतृत्व में जिला पंचायत भवन के पास अपने समर्थकों के साथ जनपद भर में मेरे नेता मेरा अभिमान नाम से पोस्टर लगाया गया । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकप्रिय विधायक फतेह बहादुर सिंह की हत्या के लिए सुपारी दिया गया था। जिसकी भनक विधायक जी को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की । पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी चूंकि राजीव रंजन चौधरी की आकांक्षाएं बढ़ गई थी और वह विरोधियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रचने का षड्यंत्र करने लगा । विधायक जी को हम लोग बताना चाहते हैं कि विधायक जी हम लोग आपके साथ हैं वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता ढाल बनाकर आपकी सुरक्षा में खड़ा रहेगा और अपनी जान न्योछावर कर देगा।
रणजीत सिंह पिंटू ने कहा कि वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड की संरक्षिका साधना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष गोरखपुर हैं जिन्होंने 2014 में वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड की स्थापना किया था वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न जनपदों में काम करते हैं अब इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है।
शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब
खजनी गोरखपुर ।खजनी तहसील में भारतीय सेना के जवान दिवाकर यादव के हादसे में शहीद होने के बाद शव को पैतृक निवास पर पहुंचने से पहले अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे सैनिक सम्मान के साथ सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी। उनवल कटरा बाबा के स्थान आमी नदी के तट […]