*मोदी सरकार की लगेगी हैट्रिक:बृज भूषण शरण सिंह*
चौरीचौरा। कैसरगंज के भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का रविवार को भोपा बाजार चौराहे पर जिला प्रमुख संघ के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरचंद जायसवाल के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के बीच फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सांसद ने कहा कि चौरीचौरा वीरो की धरती है। हमने जीवन मे संघर्ष करना यही से सीखा है। हमारा जीवन का बहुत समय चौरीचौरा के धरती पर बीता हैं। चौरीचौरा से हमारा बहुत ही लगाव है। यहां के लोग हमारे दिल मे बसे है। लोकसभा चुनाव पर सांसद ने कहा की मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के लिए जनता तैयार है। इस अवसर पर जिला प्रमुख संघ के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरचंद जायसवाल, वरिष्ठ हिन्दू नेता अवधेश जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, पूर्व डिप्टी चेयरमैन गणेश प्रसाद जायसवाल, दीपक कपूर, कौशल किशोर जायसवाल, बलराम जायसवाल, पूर्व सभासद राजू जायसवाल, अनील जायसवाल, प्रेम कुमार, राजेश जायसवाल, काशीनाथ जायसवाल, दिनेश यादव, सभासद मोहित जायसवाल, राम प्रवेश जायसवाल, अजय गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल रहे।
*सूचना* 14फरवरी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री सीताराम भक्ति प्रचार समिति की होंगी बैठक
जानीपुर_ 14 फरवरी को तियर में श्री सीताराम भक्ति प्रचार समिति के तत्वावधान में संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता होगी जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले को 700,500,300रुपये और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे चतुर्थ पंचम स्थान प्राप्त करने वाले को सान्त्वना प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा यह बातें गोला प्रभारी आचार्य विध्नेश पाण्डेय व […]