मोहर्रम के मौके पर विभिन्न समस्याओं से संबंधित 13 सूत्रीय ज्ञापन इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी ने मियां साहब के निर्देश पर महापौर व नगर आयुक्त को सौपा
गोरखपुर मोहर्रम का जुलूस 7य 8 जुलाई को चांद की दीवार के अनुसार बड़े अदवो एहतराम के साथ महानगर के विभिन्न इमामबाड़ों से निकाला जाएगा तथा मोहर्रम प्रमुख केंद्र इमामबाड़ा स्टेट है जुलूस उठाने से संबंधित 13 सूत्रीय ज्ञापन इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानी से जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में महापौर व नगर आयुक्त महोदय को सौपा गया ज्ञापन में कहा गया है की मुख्य जुलूस मार्ग का निरीक्षण नगर आयुक्त महोदय अपनी टीम के साथ अवश्य करले ताकि जो समस्या हो उसे समय से पूर्ण हल कर दिया जाए
मियां साहब का शाही जुलूस के एलावा अन्य जुलूस मागो का भी निरीक्षण कर लिया जाए
ज्ञापन में आगे कहा गया कि नगर निगम प्रशासन मियां साहब के साथ बैठक कर ले इमामबाड़ा इस्टेट के पूरब व पश्चिम फाटक को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए पूरब फटाक से ही अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है ऐसे में दोनों फाटक के आसपास अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए ज्ञापन देने वाले में जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद महासचिव हाजी सोहराब खान तौकीर आलम सैयद वसीम इकबाल शकील शाही हामिद अंसारी वकील शाही नवाज लारी सहित तमाम लोग उपस्थित थे
*समाजसेवी भूपेन्द्र शाही ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दिल्ली में किये भेंट राजनीतिक विषय पर हुई विशेष चर्चा*
*रामपुर कारख़ाना विधानसभा के सरौरा विशेन निवासी है भूपेन्द्र शाही देवरिया जनपद के रामपुर विधानसभा के सरौरा विशेन निवासी युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता भूपेन्द्र शाही सुपुत्र प्घनश्याम शाही ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दिल्ली स्थित उनके आवास पर भेंट कर राजनीतिक चर्चा किये।इनके सोसल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर देख क्षेत्रीय लोगो […]