मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात डा0- महेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक यातायात- धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य सहयोगी यातायात कर्मी के साथ काली मंदिर तिराहा से कचहरी चौराहा तक यातायात व्यवसथा के दृष्टिगत पैदल मार्च किया गया तथा सड़क पर खड़े 38 वाहनों को जिनसे यातायात बाधित हो रहा था उनको क्रेन द्वारा पुलिस यार्ड में भेजवाकर विधिक कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में बिना हेलमेट, तीन सवारी एवं बिना सीट बेल्ट लगाये एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 241 वाहन चालको के विरूद्व चालान की कार्यवाही की गयी तथा लाउडहेलर के माध्यम से यह भी बताया गया कि अपने वाहन को पार्किंग स्थल में ही खउ़ा करे। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।।
नए जिला विकास अधिकारी,गोरखपुर बनाए गए संदीप कुमार सिंह
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। 13 फरवरी, 2023 उत्तर प्रदेश शासन त्वरित प्रभाव से संदीप कुमार सिंह, खण्ड अधिकारी, जनपद मऊ को, उनके निहितार्थ, जिला विकास अधिकारी, जनपद-गोरखपुर के पद पर एतद्व द्वारा नियंत्रित किया जाता है। संदीप कुमार सिंह अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण कर तत्संबंधी कार्यभार – प्रमाणक शासन एवं आयुक्त, […]