मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के यातायात को सुदृढ़ बनाए रखने में डॉ- महेंद्र पाल सिंह के द्वारा यह निरंतर प्रयास रहता है की हमारे कार्यशैली में हमारे किसी भी टीम के द्वारा जनता के द्वारा कोई शिकायत ना हो यह अथक प्रयास पुलिस अधीक्षक डॉ- महेंद्र पाल सिंह के द्वारा निरंतर यह प्रयास रहता है समाज एवं राहगीरों के प्रति,जो कि आज समय करीब 01.00 बजे दोपहर में कूड़ाघाट तिराहे पर ड्यूटी कर रहे उ0नि0 सुरेन्द्र बरनवाल व हे0का0 करिश्मा गुप्ता व हे0का0 विजयनाथ यादव को एक बैग मिला, जिसकी सूचना उनके द्वारा कण्ट्रोल रूम को दी गयी । कण्ट्रोल रूम द्वारा उक्त सूचना को चौराहो पर लगे आईटीएमएस के माध्यम से प्रसारित किया गया । प्रसारण के दौरान एक महिला जिनका यह बैग था वह कूड़ाघाट तिराहे पर आई एवं उनके द्वारा अपने बैग का पहचान किया गया एवं उसमें रखे गहने व सामान सहित सकुशल अपने बैग को पाकर महिला द्वारा गोरखपुर पुलिस की सह्रदय धन्यवाद कहते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
गुठनी पुलिस को मिली बडी कामयाबी शराब के साथ छह तस्कर को पुलीस ने किया गिरफ्तार
सीवान गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर डरैला मुख्य सड़क पर बेलौरी नहर के समीप स्थानीय पुलिस ने रविवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दिया। पुलिस ने एक टीम बनाकर आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दिया। जहां यूपी की तरफ से आ रहे दो चार पहिया वाहन […]