गोला गोरखपुर
गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दिगर में ननिहाल में रह रहे कौवाडील निवासी हरेकृष्ण भट्ट उर्फ लल्ला ने गांव के ही कुछ लोगो पर मारपीट का आरोप लगाया। जिसमे गोला पुलिस ने दो नामजद व अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरेकृष्ण ने तहरीर में लिखा है कि 25 अक्टूबर को गांव में आयोजित रामललीला में गांव के कुछ लोग छीटाकशी व बदमाशी कर रहे थे. जिन्हे डाटं डपट कर गांव वालों ने भगा दिया। तब वे धमकी देते हुए चले गए। शनिवार दो बजे के बाद पढ़कर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में गांव के दो लड़के सत्यम कुमार व पिंटू कुमार ने अन्य लोगो के साथ मिलकर मारना-पिटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोंगो ने जान बचाई।
ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
बॉसगांव गोरखपुर बांसगांव कस्बे मे स्थित एसबीआई बैक के सामने रविवार रात ट्रक से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि कस्बा में ही पैक्टिस करने वाले डाॅ. अंसारी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक वार्ड नम्बर चार निवासी माया यादव उम्र 30 वर्ष पुत्री केशव यादव कुछ दिन पहले ही मायके आई […]