यूपी सरकार शहरी गौशाला में गोवंश को पालने के लिए ‘गौ ग्रास सेवा योजना’ शुरू करने जा रही है। इससे गो प्रेमियों को जोड़ते हुए मासिक व वर्षिक सदस्य बनाया जाएगा।
यूपी सरकार शहरी गौशाला में गोवंश को पालने के लिए ‘गौ ग्रास सेवा योजना’ शुरू करने जा रही है। इससे गो प्रेमियों को जोड़ते हुए मासिक व वर्षिक सदस्य बनाया जाएगा। मासिक सदस्यता शुल्क 600 और सालाना 7200 रुपये होगा। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
इस योजना से मिलने वाले पैसे से गायों के लिए गुड़, सेंधा नमक, चोकर, हरा चारा आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही गौशाला में प्रति गोवंश के भरण-पोषण के लिए चारे पर आने वाले मासिक खर्च को ध्यान में रखते हुए प्रति गोवंश 900 और 11000 सालाना भुगतान करने वालों को गोद भी दिया जा सकता है।
निकाय या अन्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी गौ ग्रास सेवायोजना की सदस्यता या गोवंश गोद लिया जा सकता है। उनको परिचय पत्र उपलब्ध कराते हुए गौशाला में भ्रमण करने और गोवंशों को देखने के लिए निरीक्षण की अनुमति दी जाएगी। व्यक्ति, संस्था, व्यापार मंडल, हॉस्पिटल, होटल, शहरी क्षेत्र के लोग, सीएसआर फंड आदि के माध्यम से गौशाला के संचालन के लिए जरूरी व्यवस्था भी की जाए। शासनादेश में कहा गया है कि इसके प्रत्येक गौशाला में अलग से रजिस्टर बनाया जाए और इसकी उच्च स्तर पर समीक्षा की जाए।
प्रमुख सचिव नगर विकास ने इसके साथ ही निकायों को भेजे निर्देश में कहा है कि मुख्यमंत्री से कान्हा गौशाला प्रबंधन मैनुअल भी जारी कराया जा चुका है। इसके आधार पर महापौर और चेयरमैन, नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से कान्हा गौशाला प्रबंधन समिति का गठन किया जाना है। इसमें सभासद और पार्षद के साथ शहरी क्षेत्र के गणमान्य लोगों को शामिल किया जाएगा। गौशाला संचालन के लिए इनका सहयोग लिया जाएगा, खासकर पार्षदों का सहयोग जरूर लिया जाए। इससे गौशालाओं में साफ-सफाई, चारे-भूसे, घूप-वर्षा व ठंड से बचाव के इंतजाम किए जाएं।
बड़े धूमधाम के साथ कुल गुरु गणिनाथ महाराज की जन्म जयंती मनाया गया
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर।पीपीगंज नगर पंचायत में बड़े ही धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ कुल गुरु शिरोमणि बाबा गणिनाथ महाराज जी की जन्म जयंती मनाई गई। जिसमें नगर के मद्धेशिया समाज के महिला,पुरुष एवं बच्चे लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके जन्म जयंती पर हवन पूजन एवं विभिन्न कार्यक्रम किया गया जिसमें […]