गोला गोरखपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिभिन्न स्कूलों में चल रहे रंगोली प्रतियोगिता की कड़ी में आज A.J. M पब्लिक स्कूल में रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग लिए और बिभिन्न प्रकार की कला कृत बनाकर अपने कला का प्रदर्शन किया |सभी कला कृत का अवलोकन करने के बाद प्रबंधक और क्लास टीचर द्वारा सतवीं क्लास के बच्चों के रंगोली को प्रथम स्थान और आठवी क्लास के बच्चों को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया |
इस्लाम धर्म भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम देता है : मुफ्ती मेराज
इस्लाम धर्म भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम देता है : मुफ्ती मेराज गोरखपुर। तुर्कमानपुर में जलसा-ए-ग़ौसुलवरा हुआ। मुख्य वक्ता मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि इस्लाम धर्म भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम देता है, साथ ही यह समाज में फैलने वाली हर बुराई जैसे झूठ, चोरी, धोखेबाज़ी, […]