“राजल नीति 6 के कवर का हुआ लोकार्पण”
युवा लेखक राजल की छठवीं पुस्तक राजल नीति लोकव्यवहार का लोकार्पण सांसद व अभिनेता रवि किशन द्वारा हुआ। यह पुस्तक कैसे बेहतर तरीके से बातचीत करें और कैसे लोगों से बेहतर तालमेल स्थापित करें विषय पर आधारित है।
राजल एक बेस्ट सेलिंग लेखक हैँ और उनकी पुस्तक राजल नीति टाइम मैनेजमेंट 7 भाषाओं में अनुवादित हो चुकी है। टाइम मैनेजमेंट विषय पर किसी भी भारतीय लेखक की पुस्तक का इतनी भाषाओं ने अनुवाद नहीं हुआ जितनी की राजल की लिखी इस पुस्तक का हुआ।राजल की लिखी राजल नीति स्ट्रेस मैनेजमेंट भी जबरदस्त रूप से सफल रही और वो भी अब पांच भाषाओं में हैँ।
राजल नीति लोकव्यवहार को चाचा चौधरी को प्रकाशित करने वाली देश की अग्रणी प्रकाशन कम्पनी डायमंड बुक्स के द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है और प्रारंभिक दौर में इसे हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला में प्रकाशित किया जाएगा।
राजल नीति पुस्तकों का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला कर चुके हैँ साथ ही साथ तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुभकामनाएं भी दी थी
मीनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में मुकेश-शिवम वर्मा -आदित्य, व बालिका वर्ग में अर्चना-सन्नो-श्रृष्टि रहे अव्वल
मीनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में मुकेश-शिवम वर्मा -आदित्य, व बालिका वर्ग में अर्चना-सन्नो-श्रृष्टि रहे अव्वल गुरूकुल पीजी कॉलेज व बाबू अनिरुद्ध शाही गुरूकुल इंटर कालेज ददरी में तीन दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ चिल्लूपार। बड़हलगंज ब्लाक क्षेत्र के गुरूकुल पीजी कॉलेज व बाबू अनिरुद्ध शाही गुरूकुल इंटर कालेज ददरी के […]