डाबरा समाचार 24
गोरखपुर। 2 फरवरी केंद्र सरकार द्वारा कल पेश हुए बजट को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन मंत्रीअश्वनी कुमार ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कल केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट बहुत ही निराशाजनक है कर्मचारियों को उम्मीद थी की पुरानी पेंशन सहित उनके अन्य मांगों का भी बजट में ख्याल रखा जाएगा लेकिन सरकार ने कर्मचारी हितों की अनदेखी की है।
मंत्री अश्वनी ने कहा की सरकार का यह बजट कर्मचारियों के लिए हाथी का दांत है दिखाने के लिए है टैक्स स्लैब में थोड़ी राहत जरूर दी गई है लेकिन कुल मिलाकर कर्मचारियों के उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बजट है।
उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि सरकार का यह बजट जहां आमजन को राहत देने वाला है वहीं कर्मचारियों को आहत करने वाला बजट है, एनoपीoएसoआज कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है,उम्मीद थी कि सरकार इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन की व्यवस्था करेगी लेकिन सरकार ने इस मामले में कर्मचारियों की अनदेखी की।
पेंशनर प्रकोष्ठ के महामंत्री वरुण बैरागी ने कहा की पेंशनर सहित देश के वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में मिलने वाली रियायत को पुनः बहाल करने की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने पेंशनर समाज का ध्यान नहीं दिया।
उपाध्यक्ष राजेश सिंह और जामवंत पटेल ने भी सरकार के इस बजट से निराशा व्यक्त किया है।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने स्थापना दिवस पर पढ़ा कुरआन, बांटा खाना
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने स्थापना दिवस पर पढ़ा कुरआन, बांटा खाना गोरखपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने अपना स्थापना दिवस गुरुवार को अदब व एहतराम से मनाया। चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में कुरआन ख़्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की गई। इसके बाद शहर के कई हिस्सों में ज़रूरतमंदों के बीच खाना बांट कर दुआ हासिल की […]