गोरखपुर,उत्तर प्रदेश। गोरखपुर 7 फरवरी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आपात बैठक पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इसका संचालन परिषद के मंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने किया। कर्मचारी संघ ने कहा कि देश के 84 लाख एनपीएस कर्मचारियों का पैसा केंद्र सरकार के द्वारा शेयर बाजार अडानी, एलआईसी और एसबीआई के माध्यम से जुआ खेला जा रहा है और कर्मचारियों के पैसे का कहीं भी अता पता नहीं है न राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार इसका जवाब दे पा रही है अगर एनपीएस इतनी ही अच्छी थी तो सबसे पहले माननीय सांसद और विधायक को अपने हित में लागू करना चाहिए था ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी से परिषद यह मांग करता है कि हम कर्मचारियों के एनपीएस के पैसे का उच्च स्तरीय शीघ्र जांच हो और हम कर्मचारियों के पैसे को पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए ऐसे जगह रखा जाए जो कर्मचारियों को दिखाई दे। अगर यह सरकार पुरानी पेंशन नहीं दे सकती है तो तत्काल नैतिकता के आधार पर माननीय का पेंशन एवं विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को बंद करें। हम सभी कर्मचारियों की स्थिति – धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का , जैसी हो गई है । ऐसी विकट परिस्थिति में सभी कर्मचारी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं।–रूपेश कुमार श्रीवास्तव।
एक देश एक संविधान एक कानून का पालन करते हुए केंद्र सरकार से यह आग्रह है की माननीय को एक या एक से अधिक पेंशन तथा सरकार से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को नैतिक आधार पर तत्काल बंद किया जाए—अश्वनी कुमार श्रीवास्तव।
परिषद के उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए एनपीएस रूपी देश के महा घोटाले का तत्काल आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जांच कराने की मांग किया
रूपेश कुमार श्रीवास्तव गोविंद जी अश्वनी राजेश सिंह मदन मुरारी एवं अन्य कर्मचारी नेताओं ने अपने संयुक्त संबोधन में ब्रिटिश हुकूमत से कर्मचारियों को दी जाने वाली पुरानी पेंशन को सरकार से शीघ्र बहाल करने की मांग किया और इसी के साथ सभी कर्मचारियों से करो या मरो के तर्ज पर एक साथ मिलकर ओ पी एस के लिए संघर्ष करने का बिगुल फूंकने का आह्वान किया गया , क्योंकि ऐसा विदित है कि बिना संघर्ष के कुछ नहीं मिलने वाला है।
वर्तमान में सत्ता पक्ष के कुछ नेता गण जो देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ जाने का हवाला देते हैं जो एकदम झूठ है अगर यह बात सत्य है तो माननीय से अनुरोध है की अपनी पुरानी पेंशन सहित सारी सुविधाओं को त्याग कर क्यों नहीं देश की आर्थिक व्यवस्था और अधिक सुधारने का कार्य कर रहे हैं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया की एनपीएस रुपी जो महा घोटाला है उसकी तुरंत उच्च स्तरीय अथवा पीएमओ कार्यालय के द्वारा जांच हो और कर्मचारियों का पैसा उनके आंख के सामने हो ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संघ की बैठक में रुपेश कुमार श्रीवास्तव अश्वनी , मदन मुरारी , शब्बीर अली, अनूप श्रीवास्तव , गोविंद जी, राजेश सिंह, महेंद्र चौहान , जामवंत पटेल, विश्वनाथ , प्रदीप श्रीवास्तव कनिष्क गुप्ता, जय राम गुप्ता, इज़हार अली , प्रभु दयाल सिन्हा, यशवीर श्रीवास्तव , विनीता सिंह, शशी सिंह ,उमेश ,डॉ एसके विश्वकर्मा, राजकुमार ,राममिलन पासवान, रमेश कुमार भारती, अशोक पांडे सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। जानीपुर- गोला विकास खंड के बंशी चन्द पी जी कॉलेज चिलवा में डिजिटल शक्ति योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वरा स्मार्टफोन वितरित किया गया मुख्यअतिथि के रूप में आई विद्यालय के प्रबन्धक व महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चन्द ने बच्चों को सबोधित करते हुए कहा भारत को […]
गोरखपुर। धुरिया गोंड जनजाति का प्रणाम पत्र जिले में जारी नही किया जा रहा हैं, जिससे इस समुदाय के बच्चे संविधान में प्रदत्ता अधिकारों का प्रयोग नही कर पा रहें हैं, वर्तमान समय में पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों में भर्ती निकली हैं जिससें नवीनतम प्रणाम पत्र की मांग की जा रही हैं परन्तु कई […]
मोहर्रम के मौके पर विभिन्न समस्याओं से संबंधित 13 सूत्रीय ज्ञापन इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी ने मियां साहब के निर्देश पर महापौर व नगर आयुक्त को सौपा गोरखपुर मोहर्रम का जुलूस 7य 8 जुलाई को चांद की दीवार के अनुसार बड़े अदवो एहतराम के साथ महानगर के विभिन्न इमामबाड़ों से निकाला जाएगा तथा मोहर्रम प्रमुख […]
इमाम हुसैन की याद में शर्बत व लंगर बांटा गया गोरखपुर। इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार को बाद नमाज़ जुमा चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर के पास गौसे आज़म फाउंडेशन ने सैकड़ों राहगीरों को शर्बत पिलाया। इस दौरान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, मौलाना महमूद रज़ा कादरी, मो. फैज, मो. ज़ैद, रियाज अहमद, अमान अहमद, नूर […]
स्मार्ट फोन पाकर खिला छात्र -छात्राओं का चेहरा
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। जानीपुर- गोला विकास खंड के बंशी चन्द पी जी कॉलेज चिलवा में डिजिटल शक्ति योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वरा स्मार्टफोन वितरित किया गया मुख्यअतिथि के रूप में आई विद्यालय के प्रबन्धक व महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चन्द ने बच्चों को सबोधित करते हुए कहा भारत को […]