रात में भैंस चोरी करने गए भैंस चोरो को ग्रामीणों ने पकड़कर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप
गोला गोरखपुर
बड़हलगंज
कोतवाली क्षेत्र के नीबी तीला गांव में बीती रात भैंस चोरी करने आये चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।
मंगलवार की रात एक बजे पशुपालिका इसरावती देवी पत्नी परहंस यादव निवासी नीबी तीला के घर मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति आये जिसमें एक को उतारकर दोनो चले गये। इसरावती देेवी पिछले महिनें चोरी हुई भैंस के कारण रतजग्गा कर रही थीं। उन्होंने अचानक एक व्यक्ति को पिछली बार चोरी हुई भैंस के स्थान पर टहलते देख शोर मचाया तो इतने में आसपास के लोग एकत्रित होकर चोर को पकड़ लिये। पूछताछ में वह कभी देवरिया तो कभी आजमगढ़ अपना पता बता रहा था। ग्रामीणों की धुनाई से वह भयभीत था। ग्राम प्रधान अनिल यादव के द्वारा थाने पर सुचना दी गई। आयें दिन भैस चोरी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठ रहा हैं। पिछले छह माह में क्षेत्र के गांवों से दर्जनों भैस चोर उठा ले गयें सूचना के बावजूद पुलिस एक भी मामले का खुलासा नही कर सकी हैं।
ग्रामीणों का आरोप था कि चोर पकड़ने के 15 मिनट बाद ही बगैर किसी सूचना के दो सिपाहियों का पहुचना संदेह पैदा कर रहा हैं।
इस संबंध में कोतवाल विमलेश कुमार ने कहा कि नीबी तीला गांव में ग्रामीणों की सूचना पर गए थे। चोर को पकड़ कर लाया गया है पर उसका मानसिक संतुलन सही नहीं है। कभी अपना नाम खान तो कभी अजय बता रहा है। पुलिस जांच में लगी हैं।
अनियंत्रित ट्रैक्टर कार से टकराई दो लोग घायल गोला गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र के सेमरी रोड सड़क मार्ग पर स्थित हरिजन बस्ती के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक सवार कार को शाम करीब 8:00 बजे टकरा गई। ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण कार सवार दो ब्यक्ति की घटनास्थल पर ही गंभीर रूप […]