*रामगढ़ ताल पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज के सहारे जमीन बैनामा करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार*
*पुलिस ने 1729000 किया बरामद*
गोरखपुर। रामगढ़ताल थाने पर वादिनी ने तहरीर देकर बताया कि 2.5 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री कराई और 17 लाख 29 हजार रुपए दिया और खारिज दाखिला भी कर लिया लेकिन जब जमीन पर कब्जा करने गई तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है जिस महिला से उन्होंने जमीन खरीदी है उस महिला के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजो ने उनके साथ ठगी की है । पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपी विवेकानंद गौतम, वसीम अहमद व आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया है । यह लोग एक प्राइवेट कंपनी बनाकर जमीन खरीद फरोख्त का काम करते थे इन लोगों ने इंद्रावती नामक महिला का फर्जी आधार कार्ड बनाकर और एक फर्जी महिला को इंद्रावती बनाकर खड़ा किया और जमीन का बैनामा करा दिया घटना का खुलासा पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने किया उन्होंने बताया कि कूट रचित दस्तावेज के सहारे धोखाधड़ी की गई है रामगढ़ताल पुलिस ने संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह फर्जी आधार कार्ड बनाकर और इंद्रावती नामक एक महिला को खड़ा करके जमीन की रजिस्ट्री करा दी। इस गिरोह के वसीम अहमद के खिलाफ आपराधिक मुकदमा इतिहास है। आम जनमानस से अपील है कि अगर उनके साथ कोई ठगी की गई है तो पुलिस से शिकायत करें उनका भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट कार्रवाई भी की जाएगी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में रामगढ़ताल थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह हेड कांस्टेबल संदीप पांडे कांस्टेबल आशुतोष यादव कृष्ण कुमार सिंह व प्रंकुल शामिल रहे।
आज के युवाओं के हाथों में चुनौतियों का अवसर में बदलने का हुनर निहित है--पुष्प दांत जैन
*शब्दों की बगिया किताब का हुआ लोकार्पण* *आज के युवाओं के हाथों में चुनौतियों का अवसर में बदलने का हुनर निहित है–पुष्प दांत जैन* गोरखपुर शहर के एक स्थानीय होटल में युवा कवि एवं लेखक रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला की पुस्तक शब्दों की बगिया का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदांत जैन सौहार्द शिरोमणि […]