गोरखपुर खजनी से बड़ी खबर
रावतडांडी गांव में NIA की हुई छापेमारी आशंका मनी लॉन्ड्रिंग की बताई जा रही है
प्राप्त सूत्रो से
खजनी गोरखपुर में शनिवार तड़के NIA की टीम ने बैंकॉक के बिजनेसमैन पन्ने लाल यादव के घर पर छापेमारी की। टीम ने पन्ने लाल के खजनी थाना क्षेत्र के रावतडांड़ी गांव के साथ आजाद नगर पूर्वी के ठिकानों पर तलाशी ले रही है। करीब 6 घंटे से कार्यवाही चल रही है टीम ने पन्ने लाल यादव के बड़े भाई मुन्नी लाल यादव को हिरासत में लिया है। NIA टीम की थाईलैंड के कारोबार पर नजर NIA की टीम ने गोरखपुर के आजाद नगर पूर्वी स्थित डा परिसर के पास मकान पर भी गहन जांच की पन्ने लाल लाल यादव के परिवार का पिछले 30 साल से थाईलैंड में कारोबार है। सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी का संबंध उनके विदेशी कारोबारी लेनदेन से जुडा हो सकता है। छापेमारी के दौरान घर में मौजूद बच्चों और महिलाओं से भी पूछताछ की। हालांकि, NIA ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है यह स्पष्ट नहीं हो सका की छापेमारी में क्या सुराग मिले हैं। लखनऊ से आई NIA की विशेष टीम। छापेमारी का नेतृत्व लखनऊ से आई NIA की विशेष टीम ने किया, जिसके प्रमुख राजेश कुमार पाण्डेय उनके साथ ही मनीष कुमार, वकील खान, और एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह सहित स्थानीय पुलिस मौजूद रही। राजस्व टीम और पुलिस प्रशासन का मौन खजनी पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस मामले में कुछ भी बता नहीं रही है। NIA की टीम ने भी मीडिया से दूरी बनाए रखी है और कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है।
बच्चों ने इस्लामिक आइडियल हस्तियों को जाना, क्राफ्ट में दिखाया हुनर
बच्चों ने इस्लामिक आइडियल हस्तियों को जाना, क्राफ्ट में दिखाया हुनर गोरखपुर। एमए एकेडमी व मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर के संयुक्त तत्वावधान में समर कैंप के पांचवें दिन मुकद्दस इस्लामिक आइडियल हस्तियों के बारे में विस्तार से बताया गया। विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट आइटम बनाने का तरीका बताया गया। सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट […]