गोरखपुर राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा जिला कमेटी गोरखपुर गठन बैठक सम्पन्न हुआ जो मुंशी प्रेमचंद पार्क बेतियाहाता-गोरखपुर में राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा की जिला कमेटी गोरखपुर की बैठक सम्पन्न हुआ। उक्त बैठक के बतौर अतिथि- मा.चन्द्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट)राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अम्बेडकर का संस्तुति से जिला कमेटी गोरखपुर का चुनाव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।बैठक के चुनाव अधिकारी मा.रामचन्द्र बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा उत्तर प्रदेश तथा चुनाव पर्यवेक्षक आ.ओमकार धारियां राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा,आ.पुरुषोत्तम बौद्ध प्रदेश कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा द्वारा जिला कमेटी गोरखपुर का चुनाव सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि-डॉ. अनिल कुमार गौतम राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा,एडवोकेट रामानुज राष्ट्रीय विधि सलाहकार राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा डॉ. वेद प्रकाश निषाद कवियों साहित्यकार के गौरवमयी उपस्थिति में जिला कमेटी गोरखपुर का गठन संपन्न हुआ । राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा का जिला अध्यक्ष-शिवम कुमार,जिला कार्यकारी अध्यक्ष-मनोज कुमार बौद्ध,जिला उपाध्यक्ष- डॉ. वेद प्रकाश निषाद, रामबहाल बौद्ध, चंद्रकला बौद्ध,सुशीला बौद्ध, जिला महासचिव-दिनेश कुमार, सरोज बौद्ध देवनाथ,जिला सचिव- नंदलाल पाल, कंचन लता बौद्ध,रतन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष- राजन कुमार जिला संरक्षक-डॉ. कमलेश कुमार, रमेश चंद्र भारती आदि चुने गये। और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई आगामी 23 फरवरी 2024 को मा.महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन श्रीमान जिला अधिकारी गोरखपुर के द्वारा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर चौराहा गोरखपुर में ज्ञापन देने का प्रस्ताव हुआ तथा 7 फरवरी 2024 को126 वीं माता रमाबाई अंबेडकर का जयंती समारोह ग्राम- बरडीहा सहजनवा गोरखपुर में सायं- 5:00 बजे से स्थान-आ.रवीन्द्र नाथ के आवास अम्बेडकर बस्ती में आयोजित करने का भी निर्णय हुआ।आप सादर आमंत्रित हैं।* आपका साथी:— डॉ.बुद्धि सागर गौतम राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा मो.नं.9412646123
हज व उमरा अदा करने का सिखाया गया तरीकादावते इस्लामी इंडिया का पहला हज प्रशिक्षण
हज व उमरा अदा करने का सिखाया गया तरीका दावते इस्लामी इंडिया का पहला हज प्रशिक्षण गोरखपुर। जिले के सौ से अधिक हज यात्रियों को नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद में रविवार को दावते इस्लामी इंडिया की ओर से प्रथम हज प्रशिक्षण दिया गया। मक्का व मदीना शरीफ में इबादत, जियारत व […]