*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित की गई गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति*
गोरखपुर।
54 वे राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन जी को बीबीडी विश्वविद्यालय लखनऊ के स्वयंसेवीयो एवं युवा साहित्यकारों द्वारा युवा कवि एवं साहित्यकार मिन्नत गोरखपुर के नेतृत्व में स्मृति चिन्ह भेंट करके एवं दुशाला ओढ़ करके सम्मानित किया गया। स्वयंसेवीयो को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं अगर वह पढ़ाई के साथ-साथ समाजसेवा भी कर रहे हैं और सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं तो यकीनन इसकी सराहना की जानी चाहिए। क्योंकि युवा ही देश का भविष्य है।
आशिया खातून ने अपना कीमती समय देने के लिए सभी एनएसएस वालंटियर की तरफ से कुलपति महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर आशिया खातून,दिव्या मालवीय,अरमान अंसारी,नितेश यादव,आयुष श्रीवास्तव,आदर्श गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बिना मान्यता वाले स्कूलों पर एक लाख का जुर्माना
लखनऊ/समाचार प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में बिना मान्यता या मान्यता रद किए जाने के बाद भी संचालित हो रहे विद्यालयों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। पकड़े गए बिना मान्यता वाले स्कूल कार्रवाई के बाद भी संचालित होते पकड़े जाते हैं तो उन पर नये सिरे से प्रतिदिन दस हजार रुपए की दर […]