राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन
सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारी उच्च शिक्षा की नोडल अधिकारी डॉ कुमुद त्रिपाठी, प्राचार्या, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, सहजनवां, गोरखपुर ने कहा कि हमें यह शपथ लेना होगा कि हम किसी भी प्रकार से बेटी और बेटा में विभेद नहीं करेंगे तथा बेटी को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पालन पोषण में बेटे के समान महत्त्व देंगे ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक , दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तत्वों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही हेतु आपको अपने स्तर से प्रयास करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कालेज की प्राचार्या डॉ श्रीमती रैना निवेदिता सेमवाल ने कहा कि बेटियों को पढ़ा लिखा कर समाज में आगे बढ़ाने में हमें अपनी भूमिका निभानी होगी ।महिलाओं का सम्मान समाज बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा। इस अवसर पर डॉ कुमुद त्रिपाठी त्रिपाठी तथा डॉ जितेंद्र ने सड़क सुरक्षा माह में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर अनेक महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी भी अभियान में सम्मिलित हुए। जिसमें डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के डॉ अखिलेश कुमार दुबे, डॉ ओझा, डॉ महावीर, महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ तनवीर आलम सहित निखित कुमार दूबे, जितेंद्र ,अंकुर मिश्रा, अमन उपाध्याय, वर्तिका गुप्ता, सनी शुक्ला, अनुप विश्वकर्मा, प्रज्ञा पाठक सहित ढेरों संख्या में स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।
…………………………………………………………………
कार्यक्रम अधिकारी
गोला तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने सुनी जनता की समस्याएं
गोरखपुर/ सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा तहसील गोला गोरखपुर पर जनसुनवाई की गई। इस अवसर पर प्रत्येक फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुना गया एवं निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद के अन्य तहसील पर भी संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं […]