राहत इंदौरी साहब का यह कलाम चरितार्थ हो रहा है बुलडोजर का बढ़ चढ़ कर महिमा मण्डल करने वाले बुलडोजर द्वारा की जा रही हर कार्रवाही को उचित ठहराने वाले जो पूरी तरह से उचित नही हो सकता बहूत ही कम हद तक उचित हो सकता है |बड़े ही हैरत की बात तब होती है जब सैकड़ो सालो से बना मकान रातो रात अवैध घोषित कर दिया जाता है और अधिकारी महोदय एक कागज के टुकड़ा लेकर उस मकान पर बुलडोजर चलवा देतें हैं सैकड़ो साल की बनी मकान अवैध कैसे हो जाता? हाँ कुछ मामले जिनका निवारण कोर्ट के द्वारा किया जाता अगर वे अवैध हैं तो उन पर बुलडोजर चलना सरकार की प्राथमिकता होती है लेकिन रातो रात mcd या अन्य किसी कारण से जिसमे कोर्ट के आदेश के बिना बुलडोजर चलना कहाँ तक न्यायोचित है ? एक लेख देखा गया कि मुख्यमंत्री के स्वजातीय लोगों ने एक गरीब के घर पर चलाया बुलडोजर, मुख्यमंत्री ने तो निश्चय ही ऐ आदेश दिया नही होगा |एक घर बनाने में मिडिल और लोअर क्लास की पूरी जिंदगी गुजर जाती है बिना कोर्ट के आदेश के कुछ क्षण लगते हैं बुलडोजर चलाने में और ताज्जुब तो तब होती है जब कुछ लोग उसको सही ठहराते हैं |
सुझाव – बुलडोजर चलाने के बजाय यदि किसी वयक्ति ने सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया है तो बुलडोजर चलाने के बजाय सरकार को उसको आपने कब्जे में लेकर सरकारी उपयोग में डाल देना चाहिए |
सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया हेलेन केलर दिवस
गोरखपुर। हेलन केलर दिवस मनाया जाता है। हेलन केलर एक डेफब्लाइंड महिला थी। जिन्होंने अपने हिम्मत और प्रशिक्षण के बल पर समाज में एक मुकाम को हासिल किया। आज सीआरसी गोरखपुर में उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय स्पर्श बालक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्री राजकुमार यादव ने कहा कि हमें दिव्यांगजनों की अक्षमता […]