*वरिष्ठ अधिवक्ता हिफजुर्रहमान अजमल कांग्रेस में हुए शामिल*
*गोरखपुर के कांग्रेसियों में खुशी की लहर, अजमल देंगे कांग्रेस को मजबूती*
गोरखपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी हिफजुर्रहमान अजमल ने कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी के समक्ष कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर नई दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कर लिया है। हिफजुर्रहमान अजमल के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबर से गोरखपुर के कांग्रेसियों में काफी उत्साह व खुशी है। गोरखपुर की सियासत में काफी दखल रखने वाले हिफजुर्रहमान अजमल पिछले विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। अजमल के कांग्रेस में शामिल होने पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस की ओर से अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही हिफजुर्रहमान अजमल ने इमरान प्रतापगढ़ी को बुकें भेंटकर स्वागत किया। इस मौके इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अजमल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को बहुमत दिलाने की दिशा में सार्थक पहल करेंगे। कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हिफजुर्रहमान अजमल ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ मैं कांग्रेस में आया हूं। उस विश्वास के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सपनों को साकार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के हाथों को मजबूत करुंगा। हिफजुर्रहमान अजमल के साथ कांग्रेस में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अनिल कटारिया, नरेंद्र कुमार, राजीव वर्मा, डिप्टी सिंह, राजेश सिंघल, रवि चौरसिया, जावेद वसीम, एजाज अहमद, जावेद आलम, अनवार खान, मिथिलेश शाही, निरंजन सिंह, विष्णु गुप्ता आदि लोगों के साथ दर्जनों समर्थक शामिल हुए।
यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे कर्मचारी।
*सरकार के द्वारा शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली की अगर घोषणा नहीं हुई तो आर पार की लड़ाई के लिए पूर्ण रूप से कमर कस कर पूरे देश के कर्मचारी तैयार*–रुपेश *अगर पुरानी पेंशन की मांग पूरी नहीं होती है तो राष्ट्रव्यापी हड़ताल एवं रेल का चक्का जाम के लिए केंद्र व राज्य के कर्मचारी […]